इंदौर। शहर में कल सुबह से तेज धूप के बाद शाम को जमकर बारिश हुई। यह बारिश रिमझिम (rain drizzle) के रूप में रात से सुबह तक जारी रही। शहर के पश्चिमी हिस्से में जहां दो इंच बारिश रिकार्ड की गई, वहीं मध्य और पूर्वी क्षेत्र में बारिश का आंकड़ा एक इंच से थोड़ा आगे ही निकल पाया। विशेषज्ञों की माने तो बारिश मानसून के किसी प्रभावी सिस्टम की वजह से नहीं, बल्कि लोकल सिस्टम के कारण हुई है, वहीं आज भी हल्की बारिश के आसार हैं।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के विशेषज्ञों के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2 डिग्री ज्यादा था। तेज धूप के कारण मौसम में मौजूद नमी से बादल बने और शाम को इन्हीं के कारण तेज बारिश देखने को मिली। रात 11.30 बजे तक ही 49 मिलीमीटर (करीब 2 इंच) बारिश रिकार्ड की गई थी, वहीं सुबह 8.30 बजे तक इसमें 1 मिमी का और इजाफा हुआ। इसके साथ ही इस मौसम में बारिश का कुल आंकड़ा 115.6 मिमी (4.55 इंच) पर पहुंच गया है। रात को हुई बारिश के कारण रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई और यह 21.4 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था।
पिछले साल का रिकार्ड टूटा
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले साल जून में कुल 75.9 मिमी (3 इंच) बारिश हुई थी। यानी इस साल जून खत्म होने से एक सप्ताह पहले ही पिछले साल जून में हुई कुल बारिश से ज्यादा बारिश इस साल हो चुकी है। हालांकि इंदौर में जून में औसत 137.6 (5.4 इंच) बारिश होती है, जिससे अभी इंदौर करीब 1 इंच पीछे है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए कहा जा रहा है कि बारिश का आंकड़ा इससे भी आगे निकलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved