• img-fluid

    शहर में चार घंटे में पश्चिम में 3.6, मध्य में 4.3 और पूर्व में 5 इंच बारिश

  • July 06, 2022

    इंदौर।  कल शहर में बादल जमकर बरसे। चार घंटे (four hour) हुई तेज बारिश (heavy rain) ने शहर को लबालब कर दिया। एयरपोर्ट (airport) से लेकर बायपास (bypass) और राऊ से लेकर लसूडिय़ा तक प्रमुख सडक़ों से लेकर कॉलोनियों में पानी भर गया। शहर के सभी तालाब भी भर आए। इसके साथ ही यह इस मानसून (monsoon) की सबसे तेज और ज्यादा वर्षा के रूप में रिकार्ड की गई। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे के बीच हुई बारिश के दौरान पश्चिम में विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर 3.6 इंच, तो मध्य में रीगल स्थित वेदर स्टेशन पर 4.3 इंच और पूर्वी शहर में कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर 5 इंच बारिश रिकार्ड की गई। यानी सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी शहर में दर्ज हुई। अब तक शहर के पूर्वी हिस्से में अपेक्षाकृत कम बारिश थी, लेकिन कल हुई बारिश ने इस कमी को भी पूरा कर दिया।


     कुल बारिश में मध्य क्षेत्र सबसे आगे 10 इंच के पार पहुंचा

    मानसून सीजन की बात करें तो अब तक पश्चिम और पूर्वी क्षेत्र में कुल 8.9 इंच बारिश हुई है, वहीं मध्य क्षेत्र (रीगल सर्कल क्षेत्र) में सबसे ज्यादा 10.2 इंच बारिश रिकार्ड हो चुकी है। यहां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बनाए गए वेदर मॉनीटरिंग स्टेशन के माध्यम से बारिश का रिकार्ड रखा जाता है।

    मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर फेल, बारिश देख जागा विभाग

    कल मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर फेल होती नजर आई। मौसम विभाग ने कल दिन में शहर  में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन जब 11 बजे से तेज बारिश शुरू हुई और लगातार चलती रही तो मौसम विभाग ने दोपहर 1 बजे अलर्ट जारी करते हुए शहर में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया। यह अलर्ट आज सुबह तक के लिए था, लेकिन दोपहर 3 के बाद बारिश बिल्कुल रुक गई। विभाग ने अब पूर्वानुमान जारी करते हुए 8 और 9 जुलाई को अच्छी बारिश की बात कही है।

    Share:

    वायुसेना के फाइटर पायलट पिता-पुत्री ने रचा इतिहास, दोनों ने उड़ाए लड़ाकू विमान

    Wed Jul 6 , 2022
    बेंगलुरु। फायटर पायलट पिता-पुत्री ने एक साथ उड़ान भरकर भारतीय वायुसेना (IAF) के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। एयर कमाडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या वायुसेना में पिता-पुत्री की पहली ऐसी जोड़ी बन गई है, जिसने एक साथ लड़ाकू विमान उड़ाए। शर्मा ने बेटी के साथ एयर फॉर्मेशन को अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved