img-fluid

जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी बाबा महाकाल की नगरी, उज्जैन में लोगों में दिखा गजब का उत्साह

January 22, 2024

उज्जैन: अयोध्या (Ayodhya) में आज यानी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन (inauguration of ram temple) और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. राम मंदिर का उद्घाटन देश के पीएम मोदी (PM Modi) ने किया. रामलला मंदिर में विराजमान हुए. जिसको लेकर देशभर में जश्न का माहौल है, तो वहीं अयोध्या की धूम महाकाल की नगरी उज्जैन (ujjain) में देखने को मिली, जहां लोग भक्ति में लीन दिखी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महाकाल के दरबार में भक्तों की भीड़ देखी गई और पूरा उज्जैन जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों और महाकाल के भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला. महाकाल के दरबार में पहुंचे भक्त जय श्री राम के नारे लगाते दिखे और पूजा अर्चना करते दिखे. इस दौरान भगवान महाकाल श्री राम के स्वरूप में दिखे. महाकाल के दरबार में पहुंचे भक्तों को महाकाल के साथ-साथ भगवान राम का भी आशीर्वाद मिला.


बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भस्म आरती के बाद से ही भगवान महाकाल ने श्री राम का रूप धारण किया. ये सिलसिला प्रात कालीन और भोग आरती तक चला. तो वहीं महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का असर महाकाल की नगरी उज्जैन में देखने को मिल रहा है. उन्होंने आगे बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से तीन दिन से विशेष आयोजन किया जा रहा है.

बाकी दिन भगवान महाकाल के मस्तक पर चंद्रमा विराजमान होता है, मगर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवान महाकाल ने श्री राम को अपने मस्तक पर धारण किया. पंडित त्रिवेदी के मुताबिक राम और महाकाल एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों ही एक दूसरे के उपासक भी माने जाते हैं. बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद महाकाल की नगरी उज्जैन में एक अलग ही रंग देखा गया. जहां उज्जैन राम रंग में रंगी दिखी. उज्जैन पहुंचे भक्तों ने जमकर रामनाथ का उद्घोष किया साथ ही भक्ति गानों पर झूमते भी दिखे.

Share:

अयोध्या में भारत की आत्मा की प्रतिष्ठा हुई...ओरछा में बोले CM मोहन यादव

Mon Jan 22 , 2024
भोपाल। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life consecration in Ayodhya) के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने ओरछा में श्री रामराजा सरकार का पूजन किया। वहीं से रामलला की जन्मभूमि अयोध्या (Ramlala’s birthplace Ayodhya) का सजीव प्रसारण देखा। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम शिवराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved