उज्जैन। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण (Infection) के चलते प्रशासन ने 9 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) का ऐलान किया था। कोरोना कर्फ्यू लगाने के बाद संक्रमण की दर अब धीरे-धीरे कम होने लगी है जिसके चलते प्रशासन अब रियायतें देना शुरू करेगा, हालांकि जिला प्रशासन ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन जारी की है।
कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) लागू हुए डेढ़ माह से अधिक बीत गया है। अभी भी शहरवासियों को 31 मई तक अपने घरों में कैद रहना है। दो दिन पूर्व 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन जारी की गई है। इसमें ऑप्टीकल्स की दुकानें व नदी के घाटों पर पिण्डदान करने वालों को अनुमति दी गई है।
संभावना है कि 31 मई के बाद 1 जून से जिला प्रशासन कोरोना कर्फ्यू में ढील दे सकता है और किश्तों में बाजार खोल सकता है। पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण जून में ही शहर में बाजारों का खुलना किश्तों में जारी हुआ था।
इस साल भी 1 जून से जरूरी चीजों की दुकानों को प्रशासन थोड़ी ढील दे सकता है। छोटे व्यापारियों को व्यापार करने की प्रशासन एक नियत अवधि में अनुमति दे सकता है, क्योंकि व्यापारी भी विगत डेढ़ माह से अपने घरों में बैठे हैं जिससे उनका धंधा चौपट हो गया है और वह अब आस लगाए बैठे हैं कि 1 जून से प्रशासन थोड़ी थोड़ी समयावधि में बाजार खोलने की अनुमति दी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण मार्च से तेज हो गया था। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा था जिससे शहर सहम सा गया था। अब मई माह में संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा और कोरोना पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा कम हो गया है जिससे प्रशासन और आम जनता में भी राहत की खबर है।
प्रशासन अगर 1 जून से बाजार खोलने की अनुमति देता है तो बाजार एक नियत अवधि और समय में खुलेंगे। सबसे पहले आवश्यक सामग्री की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रशासन देगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved