• img-fluid

    मिल की जमीन पर बना नगर वन हरा भरा होने लगा, पौधे हुए 6 फीट के

  • May 24, 2024

    • वन विभाग ने 3 हजार से अधिक पौधे लगाये थे-सही देखभाल के चलते पनप रहे हैं

    उज्जैन । चामुण्डा माता मंदिर के सामने इंदौर टैक्सटाइल्स मिल की जमीन पर विकसित किये गये नगर वन में वन विभाग में 3 हजार से ज्यादा अलग अलग प्रजाति के पौधे लगाये थे। वनकर्मियों व्दारा इनकी लगातार देखभाल की जा रही है। जिसके चलते यहां लगे 3 हजार पौधो में से 2 हजार से अधिक पौधे 4 से लेकर 9 फीट ऊंचाई तक बढ़ गये है।


    दरअसल उज्जैन के बंद हो चुके चामुंडा माता चौराहे के सामने स्थित इंदौर टैक्सटाइल मिल की जमीन पर शिव मंदिर के सामने सौंदर्यीकरण के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा नगर वन बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे। योजना के तहत जमीन पर वन विभाग द्वारा अलग-अलग किस्म के 3 हजार से अधिक पौधे लगाए हैं। यहां पर नगर वन के साथ इस तरह का माहौल निर्मित होने लगा है। जिसमें लोगों को जंगल में घूमने की तरह एहसास होने लगा है। नगर वन की सड़कें भी जंगल की तरह कहीं कच्ची तो कहीं पक्की बनाईं गई है। वनपाल अनिल सेन ने बताया कि नगर वन में विभाग व्दारा कुल 3343 पौधे लगाए गये थे। जिनकी विभाग व्दारा अच्छी देखभाल की जा रही है और इसके सुखद परिणाम भी मिल रहे है। यहां लगाए 2364 पौधे विकसित होकर 4 फीट से लेकर 9 फीट तक की ऊंचाई तक पहुंच गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग व्दारा नगर वन में विशेषकर सफेद कचनार, लेजरस्ट्रोमिया, रैन ट्री, बालसम पोपलर, अगर वुड, केसिया फिस्टूला, ट्रेमनेलिया अर्जुन, पीपल, बरगद, मोहघनी के पौधे लगाये गये थे इन सभी प्रजाति के 100 -100 पौधे रौंपे गये थे। जबकि 551 बेल पत्र भी लगाए गये थे, जो आज अच्छी तरह से विकसित हो रहे हैं।

    Share:

    राहुल गांधी का अमेठी से भाग जाना जनता अच्छे नजरिए से नहीं लेगी- राजनाथ सिंह

    Fri May 24 , 2024
    डेस्क: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी मे करिश्मा करते हुए देश का तेजी से विकास कराया. जबकि कांग्रेस राज में ऐसा नहीं हो सका था. राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की बात पर राजनाथ सिंह ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved