• img-fluid

    झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

  • July 08, 2022

    • निचली बस्तियों में भराया पानी, ग्रामीण अंचलों में खेती-किसानी का काम शुरू

    विदिशा। शहर में मानसून आ जाने के बाद बारिश न के बराबर अब तक हुई। वहीं पिछले तीन दिन से तेज धूप और उमश से जहां एक ओर नागरिक खासे परेशान थे। लेकिन गुरूवार को सुबह होते ही तेज धूप और उमश का सामना नागरिक दोपहर 1 बजे तक करते रहे। इसके बाद आसमान में छाई काली घटाओं ने शहर को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते 1.20 मिनट पर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जो लगभग डेढ़ घंटे तक जारी रहा जिसके चलते शहर की कई अनेक निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। बारिश की गति इतनी तेज थी की शहर के नाली नालों में बारिश का पानी नजर आने लगा। शहर में विकास के दावे करने वाले नेताओं को डेढ़ घंटे की हई बारिश ने आइना दिखा दिया। हालात यह बन गए कि कागदीपुरा, डंडापुरा, सिटी के आगे बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप बारिश का पानी नाली की निकासी ठीक तरह से नहीं होने के कारण सड़क पर नजर आने लगा जिसके चलते कहीं आवागमन प्रभावित हुआ तो कहीं व्यापारी दुकानों के आगे नाली का गंदा पानी सड़क पर साफ करते नजर आए। इतना ही नहीं तेज बारिश के पानी से सरकारी कार्यालय भी अछूता नहीं रहा। पानी की निकासी नहीं होने के कारण वहां भी बारिश का पानी जमा हो गया। जिसके चलते कार्यालय के अंदर और बाहर निकलने वालों को बारिश के पानी का सामना करने के बाद ही गूजरना पड़ा।


    दुकानदारों ने निकाला गंदा पानी
    नगर में दोपहर में हुई लगातार डेढ़ घंटे की बारिश ने शहर में कर रहे विकास के दावे करने वाले नेताओं की पोल खोल दी। उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य बाजार माने जाने वाले सिटी कोतवाली के आगे बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप हालात ऐसे देखने को नजर आए जहां पर नाली के पानी की सही निकासी न होने के कारण बारिश का पानी नाली के गंदे पानी के साथ सड़क पर आ गया। जिसके चलते यहां पर स्थित दुकानदारों की दुकानों के सामने सड़क पर गंदा पानी नजर आ रहा था। न तो दुकान पर ग्राहक पहुंच पा रहे थे और न ही दुकानदार दुकान के बाहर आ सके स्थिति ऐसी निर्मित हो गई की। दुकानदारों ने दुखी मन से सिस्टम को कोसते हुए हाथों में बाइपर लेकर दुकानों के सामने सड़क से गंदे पानी को धकेलने पर बेवश नजर आए।

    जनपद कार्यालय के मुख्य गेट के सामने भराया पानी
    दोपहर में हुई लगातार लगभग 90 मिनट की बारिश से जहां एक ओर गर्मी और उमश से नागरिकों को राहत मिली तो दूसरी और बारिश के पानी गति तीव्र होने के कारण न केवल शहर की निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई। इससे सरकारी कार्यालय भी अछूता नहीं रहा। जनपद कार्यालय विदिशा के मुख्य गेट के सामने व कार्यालय प्रांगण में बारिश का पानी भरा गया। जिसके चलते कार्यालय के अंदर और बाहर आने में मुलाजिमों सहित कार्यालय पहुंचने वाले नागरिकों को बारिश के पानी का सामना करने के बाद ही गूजरना पड़ा।

    Share:

    बाइक के एक दिन बाद ये 3 स्कूटर को खरीदना भी हुआ महंगा, देखें नई प्राइस लिस्ट

    Fri Jul 8 , 2022
    नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने जहां एक दिन पहले अपनी एंडवेंचर टूरिंग बाइक एक्सप्लस 200 (Xpulse 200) रेंज की कीमतों में इजाफा किया था, तो अब उसने अपने स्कूटर्स को भी महंगा कर दिया है। यानी अब हीरो के प्लेजर प्लस (Pleasure Plus), मेस्ट्रो एज 110 (Maestro Edge 110), मेस्ट्रो एज 125 (Maestro Edge 125), […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved