वाशिंगटन। कोरोना (corona) की शुरुआत से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) पर चीन(china) के दबाव में काम करने के आरोप लगे। अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए वेरिएंट के नामकरण को लेकर भी संगठन पर चीनी डर दिखा। दरअसल, WHO ने ताजा स्वरूप को ओमिक्रॉन(Omicron) कहा है और इसके लिए उसने जानबूझकर ग्रीक वर्णमाला के 13 और 14वें अक्षर ‘न्यू व जाई’ (एक्सआई) को छोड़ दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved