img-fluid

विवाह स्थल पर पहुंचे बच्चों ने रोक दिया पिता की पांचवीं शादी को

September 01, 2022


सीतापुर । यूपी के सीतापुर में (In Sitapur UP) 55 वर्षीय शफी अहमद (55 Year old Shafi Ahmed) की पांचवी शादी (Fifth Marriage) को विवाह स्थल पर पहुंचे (Reached the Wedding Venue) उनके बच्चों और पत्नियों ने (Their Children and Wives) रोक दिया (Stopped) । मंगलवार की रात अहमद की पांचवीं शादी को उसके सात बच्चों और उनकी मांओं ने रोक दिया। इन लोगों ने विवाह स्थल में घुसकर हंगामा किया।


जब बच्चों ने दुल्हन के परिवार वालों को अपनी पहचान बताई, तो बहस छिड़ गई, जिसके बाद दोनों ओर से लात घूंसे चलने लगे। मौके पर बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी, फिर दूल्हा विवाह स्थल से भाग गया।

कोतवाली थाने के निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह ने कहा, ”दूल्हे के बच्चों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।” बच्चों ने कहा कि, उनके पिता ने उन्हें मासिक खर्च के लिए पैसे देना बंद कर दिया था और जब उन्हें उनकी पांचवीं शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने कार्रवाई करने का फैसला किया।

Share:

किशोर कुमार के बंगले में विराट कोहली शुरू करेंगे ये नया बिजनेस

Thu Sep 1 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब खेल के साथ-साथ एक और बिजनेस (Business) में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। उनके कई और बिजनेस हैं। देश में विराट के कई रेस्टोरेंट (restaurant) हैं। अब खबर है कि वे मशहूर सिंगर-एक्टर किशोर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved