इंदौर। पंचकुइया स्थित युगपुरुष धाम आश्रम के आधा दर्जन बच्चों की जहां मौत हो गई, वहीं 80 से अधिक बच्चों को भर्ती कराना पड़ा। मेडिकल और अन्य जांच के बाद अब यह पता चला है कि घातक डायरिया से ये बच्चे बीमार हुए, जो कि दूषित पानी से पनपे बैक्टीरिया विब्रियो कोलरा से होता है। दरअसल, आश्रम में पीने का पानी ही अत्यधिक दूषित पाया गया।
दूसरी तरफ कलेक्टर के निर्देश पर अन्य होस्टल, आश्रम और स्कूलों में पीने के पानी के साथ खाद्य सामग्रियों की जांच भी करवाई गई और 11 संस्थाओं से 99 नमूने तो लिए ही गए, वहीं सरकारी ओबीसी छात्रावास के साथ आंगनवाड़ी केन्द्र का भी औचक निरीक्षण करने एसडीएम कल्याणी पांडे पहुंचीं। स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी जांच में यही पाया कि दूषित पानी से ही ये सभी बच्चे बीमार पड़े। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या का कहना है कि विब्रियो कोलरा नामक बैक्टीरिया, जो कि दूषित पानी से होता है, उसके कारण ये सभी बच्चे बीमार हुए हैं। हालांकि अभी विसरा सहित अन्य रिपोर्ट भी आना है। दूसरी तरफ अपर कलेक्टर सपना लोवंशी के मुताबिक 92 पानी के और 7 खाद्य सामग्री के नमूने होस्टल, आश्रम और स्कूलों से लिए गए, वहीं एसडीएम पांडे ने बताया कि शा. ओबीसी छात्रावास और आगंनवाड़ी में भी गुणवत्ता के साथ मध्यान्ह भोजन देने सहित अन्य निर्देश दिए गए।
बच्चों को खंडवा रोड आश्रम में शिफ्ट किया
युगपुरुष धाम आश्रम में अब तक 81 बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि हुई है। बाकी बच्चों को इंफेक्शन से बचाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। खंडवा रोड स्थित परमानंद आश्रम में बच्चों को शिफ्ट किया जा रहा है। आज सुबह से ही शिफ्टिंग शुरू की गई। एम्बुलेंस और वाहनों की मदद से बच्चों को आश्रम में पहुंचाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved