कोविड की सावधानी को लेकर 25 से अधिक बच्चों की ली नियमित क्लास
इंदौर। लॉकडाउन में हर कोई प्रभावित हुआ और विशेषकर उन गरीब बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई, जिनके पास मोबाइल नहीं था और वे ऑनलाइन क्लासेस अटेंड नहीं कर पाए। उनकी इस समस्या को देखकर चोइथराम स्कूल की टीचर ने उन्हें पढ़ाने के लिए अपना समय दिया और उन्हें पिपलियाहाना के मालवीय मोहल्ले में रहने वाले बच्चों को उनके घर जाकर पढ़ाया। चंूकि कोविड प्रोटोकाल का पालन भी करना था, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा गया और सभी नियम का पालन किया।
अब बच्चे परीक्षा के लिए तैयार हैं और कल उन्होंने अपनी टीचर को धन्यवाद भी दिया। इस मौके पर संस्था रूद्राक्ष ने एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने वाली शिक्षिका पायल प्रामाणिक और सृष्टि गुप्ता का सम्मान विधायक महैन्द्र हार्डिया द्वारा किया गया। इस मौके पर पायल मेडम ने कहा कि मुझे इन बच्चों की जानकारी मिली थी और मैंने जो कुछ किया अपने फर्ज के लिए किया। संस्था रूद्राक्ष के महेश जोशी ने बताया कि बच्चों की रूचि को देखते हुए यहां जल्द ही एक कम्प्यूटर क्लास खोलने की भी योजना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved