इंदौर। क्रिकेट खेलने के दौरान छत पर गेंद चली गई, जिसे लेने गया एक बच्चा करंट की चपेट में आ गया और छत से गिरने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस छत पर वह गेंद लेने के लिए गया वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से उसे करंट लगा था। फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। एसीपी अन्नपूर्णा नीति दंडोतिया ने बताया कि स्कीम नंबर 71 में मिश्रा वाला रोड 7-वी में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान एक बच्चे ने गेंद को मारा तो वह छत पर चली गई। उक्त गेंद को लेने के लिए रेहान नामक बच्चा एक घर की छत पर चढ़ा और फिर चद्दर वाले शेड तक पहुंचा, जहां गेंद थी।
वहीं से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही थी। हाईटेंशन लाइन से रेहान को झटका लगा और वह नीचे गिर गया। करंट के झटके और नीचे गिरने से आई चोट के चलते उसकी मौत हो गई। जहां वह गिरा था वहां काफी खून भी बह गया। चेहरा भी बुरी तरह बिगड़ गया था। कुछ देर बाद परिजन को इसकी सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे। यह बात भी बताई जा रही है कि घटना के बाद उसके साथ क्रिकेट खेल रहे बच्चे डर के मारे मौके से भाग गए। बच्चे के परिजन को करीब 1 घंटे बाद घटना की जानकारी लगी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved