इन्दौर। विजयनगर क्षेत्र से कल दिनदहाड़े एक बालक लापता हो गया। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका अपहरण हो गया है। पुलिस दिनभर उसकी खोज में जुटी रही। रात 3 बजे बच्चा परदेशीपुरा में एक गुमटी के पास बैठा मिला, जिसे पुलिस के गश्ती दल ने सुरक्षित उसके माता-पिता तक पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार भंडारी टेंट हाउस के पास विजयनगर में रहने वाले विजय वर्मा का 12 वर्षीय पुत्र रवि घर के बाहर खेल रहा था और खेलते-खेलते रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया। परिजन उसे यहां-वहां ढूंढते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच पुलिस को परिवारवालों ने अपहरण किए जाने की बात बताई। पुलिस ने भी आनन-फानन में मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक रात 3 बजे बच्चा परदेशीपुरा पेट्रोल पंप के पास बैठा हुआ मिला, जिसे परदेशीपुरा थाने के जवानों ने उसका पता जानकर घर तक पहुंचाया। परिवारवालों को इस बात की खासी चिंता थी कि उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए। बच्चे के मिलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved