डेस्क। कई बार बच्चों की गलतियां बड़ों पर भारी पड़ जाती हैं. खासतौर पर जब बच्चे छोटे हों तो उन पर नजर न रखने पर उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ऐसा ही कुछ ब्रिटेन में एक शख्स के साथ हुआ, जब उसके सात साल के बेटे ने मोबाइल में गेम खेलते-खेलते बड़ा नुकसान कर दिया. इस मासूम की एक गलती की कीमत उसके माता-पिता को चुकानी पड़ी, जिसके बदले में मजबूरन पिता को अपनी कार तक बेचनी पड़ गई.
बच्चे बहुत सी खुशियां लेकर आते हैं, लेकिन उनके साथ टेंशन भी आती है. आजकल ज्यादातर पेरेंट्स अपने बच्चों को चुप कराने और बिजी रखने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार बच्चे स्मार्टफोन से ऐसा कारनामा कर देते हैं कि माता-पिता अपना सिर पकड़ लेते हैं. ब्रिटेन में एक पिता के साथ ऐसा ही कुछ हुआ, जिसके 7 साल के बेटे ने अपने पापा के मोबाइल से गेम खेलते-खेलते 1.3 लाख का ट्रांजैक्शन कर दिया. इसकी जानकारी पिता को तब हुई, जब ईमेल पर बिल की कॉपी आई. इस बिल को भरने के लिए मजबूरन पिता को अपनी कार तक बेचनी पड़ गई.
गेम खेलते हुए किया 1.3 लाख का ट्रांजैक्शन
ब्रिटेन के रहने वाले मुहम्मद मुतासा ने अपने सात साल के बेटे अशाज मुतासा को गेम खेलने के लिए अपना आईफोन दिया था. अशाज ने गेम खेलते-खेलते 1.3 लाख का ट्रांजैक्शन कर डाला. इसकी जानकारी मुहम्मद को तब हुई, जब उनके पास आईट्यून्य का 1800 डॉलर (लगभग 1 लाख 33 हजार रुपये) का बिल आया. अशाज ने Dragons: Rise of Berk गेम खेलते हुए कई महंगे टॉप-अप्स खरीद लिए थे. जब तक उसके पिता को इस बारे में पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
मिला 287 डॉलर का रिफंड
जब मोहब्बद को एक के बाद एक 29 ईमेल मिले तब उन्हें पता चला कि उनके बेटे ने कुछ ज्यादा ही खर्च कर दिया. शुरुआत में उन्हें लगा था कि वो किसी ऑनलाइन स्कैम के शिकार हुए हैं. लेकिन बाद में उन्हें iTune के बिल का भुगतान करने के लिए अपनी Toyota Aygo कार बेचनी पड़ी. इस घटना के बाद उन्होंने Apple को शिकायत भी की, जिसके बाद उन्हें 287 डॉलर का रिफंड दिया गया. लेकिन बाकी के बिल का भुगतान करने के लिए मोहम्मद को ना चाहते हुए भी अपनी कार बेचनी पड़ी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved