भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज कलेक्टर-कमिश्नर एवं एसपी-आईजी (Collector-Commissioner and SP-IG) की कॉफ्रेंस करने जा रहे हैं। करीब छह महीने बाद होने जा रही इस बैठक में मुख्यमंत्री पिछली बैठक में दिए गए निर्देश पर कितना अमल किया गया, अफसरों से इसका हिसाब मांगेंगे। साथ ही आगे के लिए निर्देश जारी करेंगे। वीडियो कॉफ्रेंस (Video Conference) से होने वाले यह बैठक अगस्त में होने वाली थी। लेकिन अलग-अलग कारणों की वजह से इसे तीन बार टालना पड़ा था।
मुख्यमंत्री आज प्रदेश में माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ ही माफिया विरोधी अभियान शुरू करने के निर्देश दे सकते हैं। विभिन्न कोविड कल्याण योजना, वृक्षारोपण, जल जीवन मिशन, ऑक्सीजन प्लांट स्थापना, खाद्यान्न आवंटन, रोजगार, मनरेगा आदि की समीक्षा कर सकते हैं।
पिछली बैठक में मुख्यमंत्री ने एक जिला-एक पहचान योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए थे। ज्यादातर जिलों में इस पर कोई काम नहीं हुआ है। इस पर आज फिर चर्चा हो सकती है। नगरीय क्षेत्रों में धारणाधिकार आवंटन के संबंध में राजस्व विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन पर भी चर्चा होगी। मुख्यमंत्री आज अफसरों की बैठक में एसटी वर्ग से जुड़ी योजनाओं पर जोर देने के निर्देश दे सकते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए जनकल्याण से सुराज अभियान के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा करेंगे।
आज शाम को होगी कैबिनेट
कलेक्टर-कमिश्नर कॉफ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री ने शाम को कैबिनेट बैठक भी बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री, मंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए जनकल्याण से सुराज अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा करेंगे और मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved