भोपालः : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इन दिनों आक्रामक तेवरों के साथ एक्शन में हैं. उन्होंने आज राज्य के सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मैदानी अफसरों, कलेक्टरों और एसपी से वर्चअल कांफ्रेंस (Virtual conference) के जरिये सीधा संवाद करते हुए उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि मेरिट के आधार पर पोस्टिंग होगी. कांफ्रेंस को शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले यह स्पष्ट कर दूं कि कांफ्रेंस कोई कर्मकांड नहीं है. सुशासन का मतलब स्पष्ट समझे, बिना लिए दिए समय पर जनता को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बात और साफ कर दूं कि यह अलग सरकार है यहां पोस्टिंग का आधार मेरिट होगा, पिछली सरकार की तरह नहीं कि लिए दिए और पोस्टिंग दे दी जाए. हर माह आपको हम एजेंडा देंगे जिस पर आपको काम करना होगा यह एजेंडा कई माह तक चल सकता है. चौहान ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि रूटीन गवर्नेंस प्रभावित ना हो रोजमर्रा के काम ना रुके लोग परेशान ना हो हर विभाग के काम जैसे चल रहे हैं वैसे ही चलते रहना चाहिए.
टेबल के उस चार बैठे व्यक्ति के बारे में सोचे : मुख्यमंत्री ने अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि आप कुर्सी पर बैठे हुए हैं, आप टेबल के उस पार व्यक्ति के बारे में सोचिए आप यह समझें कि आपके हाथ में आवेदन होता तो कैसा होता. कई बार काम करने के तरीके निकालने होते हैं, लोगों की भलाई के लिए काम करना है. एक चीज आप स्पष्ट समझ जाएं रूटीन गवर्नेंस और फोकस एजेंडा, इसके लिए पूरी ताकत से काम करना है.
जैसे तड़प मेरे दिल में वैसी तड़प आपके दिन में हो : मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के कल्याण, विकास और भलाई के अलावा कुछ नहीं दिखाई दे रहा. आपको शासन की गतिविधियों को जमीन पर उतारना है. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को जमीन पर उतारना है यह समय से हमको पूरा करना है. आप शासन के प्रतिनिधि हैं दूसरे शब्दों में कहें तो आप मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि हैं मुख्यमंत्री के दिलों में जैसी तड़प है वैसी तड़प आपके दिलों में होना चाहिए. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा हूं आप भी अपना सर्वश्रेष्ठ दें.
किसी से राग द्वेश नहीं : चौहान ने कहा कि मेरा किसी से भी राग द्वेष नहीं है जो अच्छा करेगा उसे सराहा जाएगा लेकिन जिस ने गलती की उसे हटाने में देर नहीं होगी. लोकतंत्र में सबसे ज्यादा जरूरी है संवाद आपको कम्युनिकेशन जनता से करना होगा. आप यह न सोचे कि आप अधिकारी हैं तो जनता से दूर हो जाए.
अपनी भूमिका समझे : मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर कमिश्नर एस पी आई जी सब अपनी भूमिका समझे जनता से निरंतर संवाद रखें. इसलिए लगातार जनता जनप्रतिनिधि से कम्युनिकेशन बनाए रखें. यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है सबसे पहले जनता का सम्मान हो जनता का कल्याण हो.
काम के आधार पर रेटिंग होगी : चौहान ने अफसरों से कहा कि हम सीएम डैशबोर्ड शुरू कर रहे हैं. मैंने यह भी तय किया है कि जो अच्छा काम करेगा उसे सराहा जाएगा. मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि कल मैंने समाधान आनलाइन दोबारा शुरू की, वहां देखा तो कुछ अधिकारियों ने लिपिक पर कार्रवाई कर दी, यह नहीं चलेगा जिसकी जिम्मेदारी वो देखे, जो जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाए. यह जो मैं कह रहा हूं वह मेरे दिल में है मैं दिल से बात कर रहा हूं जमीन पर सुशासन को उतारने के लिए यह कॉन्फ्रेंस प्रभावी होगी और इसी कॉन्फ्रेंस के आधार पर मैं आगे भी आप से निरंतर संवाद करता रहूंगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved