विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले के बासौदा में 28 जून को आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए किए जा रहे प्रबंधों का स्थानीय विधायक श्रीमती लीना जैन, भोपाल संभागायुक्त श्री मालसिंह भयडिया, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल श्री अभय सिंह के अलावा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। बासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होने वाले लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होने वाले हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की सुविधाओं को ध्यानगत रखते हुए क्रियान्वित किए जा रहे प्रबंधों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए निर्देशों का समय पूर्व क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित हो।
भ्रमण निरीक्षण के दौरान मुख्यत: सभास्थल पर मंच, लोकार्पण शिलान्यास पट्टिका ग्रीन रूम के अलावा आने वाले हितग्राहियों, गणमान्य जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों को बैठने के लिए किए जा रहे प्रबंधों के अलावा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं के तहत किए जा रहे प्रबंधों तथा वाहनों के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों का अवलोकन कर जायजा लिया गया है और पार्किंग व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved