• img-fluid

    मुख्यमंत्री राजा नहीं, सेवक हैं…

  • January 30, 2023

    • सीएम ने की मां नर्मदा की पूजा, जनसेवा अभियान में स्वीकृति पत्रों का किया वितरण, बोले-
    • दो दिन में योजनाओं के स्वीकृति पत्र नहीं मिलें, तो हेल्पलाइन पर करें शिकायत

    अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को अनूपपुर के अमरकंटक पहुंचे, जहां उन्होंने जीवनदायिनी मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पर दर्शन-पूजन कर जगत के कल्याण की कामना की। इसके बाद सीएम ने ‘मुख्यमंत्री जन सेवा अभियानÓ के अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि बीमारी में कई गरीब दर-दर की ठोकरें खाए, मैं मध्यप्रदेश की धरती पर ऐसा नहीं होने दूंगा। यहां जरूरत है, वहां मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से इलाज कराएंगे। यह सरकार जनता की है। मुख्यमंत्री राजा नहीं आपका सेवक है। सीएम ने कहा कि पेसा एक्ट हमारे जनजातीय भाई-बहनों के सशक्तिकरण के लिए है। यह किसी के खिलाफ नहीं है। पेसा कानून के अंतर्गत जो नियम बने हैं, उनमें पटवारी और फॉरेस्ट बीट गार्ड को हर साल खसरा और नकल ग्राम सभा के बीच रखना होगा, ताकि कोई हेराफेरी न हो पाए। आगे सीएम ने कहा कि पेसा एक्ट में छल-कपट कर बेटी से शादी कर किसी ने जमीन अपने नाम करवा ली है तो ग्रामसभा उस जमीन को वापिस करवाएगी। अधिसूचित क्षेत्रों में खनिज का सर्वे, पट्टा एवं नीलामी आदि बिना ग्राम सभा की अनुमति के नहीं होगी।
    मुख्यमंत्री ने मंच से कलेक्टर सोनिया मीना से पूछा कि अनूपपुर जिले में जन सेवा अभियान में कितने आवेदन आए। कलेक्टर ने बताया कि अनूपपुर जिले में एक लाख 21 हजार 10 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। सीएम ने कलेक्टर से पूछा कि योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र कैसे देंगे। इस पर कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि हम दो दिन में स्वीकृति पत्र बांट देंगे। इस पर सीएम ने लोगों से कहा कि यदि दो दिन में स्वीकृति पत्र नहीं मिलें तो आप सभी लोग सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत करें। सीएम ने मंच से सीएम हेल्पलाइन का नंबर 181 भी बताया।


    लाड़ली बहना से बदलेगा जीवन
    मंच से सीएम ने कहा कि मैं चौथी बार सीएम बना हूं। मुझे लगा कि बहनों के लिए कुछ करना चाहिए। इसलिए हमने लाड़ली बहना योजना शुरू की है। इसमें गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि मैंने योजना बनाई लाड़ली बहना योजना। इस योजना में बहन को अपने घर के खर्चे की जरूरत के लिए (फल खाना है, सब्जी खाना है, दूध पीना है, दाल खरीदना है, कोई घर के और जरूरी काम करना है।) तुम्हारा भाई अपनी लाडली बहना के लिए 1 हजार रुपए महीना खाते में डालेगा।

    सभी गांवों में बिजली पहुंचाएं
    उन्होंने कहा कि कोई किसान परिवार है तो छ: हजार रुपए प्रधानमंत्री जी देंगे, चार हजार मैं दूंगा। ये 12 हजार मिलाकर कुल 22 हजार रुपए की मदद हो जाएगी। सीएम ने खाद्य मंत्री की मांग पर जिले के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के निर्देश दिए। बिजली कंपनी के अफसरों ने बताया कि यहां करीब मझोरे टोले बिजली विहीन है। यहां बिजली पहुंचाने के लिए योजना बनाई गई है।

    गांवों में नहीं चलेगा छल-कपट
    सीएम ने कहा कि पेसा एक्ट आने से लोगों को राहत मिलेगी। छल, कपट करके जमीन का कब्जा करना। लव जिहाद के माध्यम से जमीन का कब्जा करना अब मप्र में नहीं चलेगा। यहां सीएम ने मंच से राम नरेश प्रजापति के डायलिसिस के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से उपचार करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही सुमित कुमार नापित की दादी के कैंसर के उपचार का पूरा खर्च उठाने का अश्वासन मंच से दिया। विकास यात्रा में पेसा कानून की जानकारी देने और जरूरतमंद लोगों से योजनाओं के आवेदन लेने के निर्देश दिए।

    Share:

    महाकाल लोक का निर्माण भगवान के आशीर्वाद से ही कर पाया..आशीष सिंह ने उज्जैन की जनता का आभार माना

    Mon Jan 30 , 2023
    आज उज्जैन का नाम पूरे देश विदेश में हो रहा है-कई चुनौतियाँ भी सामने आई उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण भगवान महाकाल के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया और मुझे यह कार्य करने का अवसर मिला। इसके लिए मैं उज्जैन की जनता का आभारी हूँ तथा कई बार ऐसे भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved