दुबई। ईरान के प्रधान न्यायाधीश(Chief Justice of Iran) इब्राहिम रईसी(Ibrahim Reisi) ने शनिवार को देश के राष्ट्रपति चुनाव(presidential election) के लिए नामांकन (Nomination) कराया। कट्टरपंथी मौलाना रईसी (Radical Maulana Reisi) 1988 में हजारों कैदियों को सामूहिक फांसी से संबंधित एक समिति का हिस्सा थे।
नामांकन से पहले एक बयान में इब्राहिम रईसी(Ibrahim Reisi) ने राष्ट्रपति बनने पर ‘गरीबी, भ्रष्टाचार और भेदभाव’ के खिलाफ लड़ाई लड़ने का वादा किया। 2017 के चुनाव में रईसी को 1.16 करोड़ वोट मिले थे। खामनेई ने 2019 में उन्हें प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved