img-fluid

बिसात कहीं और है… गोटियां कहीं और जमी हैं और शतरंज यहां से खेल रहे हैं शिवराज…

December 06, 2023

18 सालों की राजनीति में परिपक्वता, स्थिरता, सोच और समझ के शिखर पर जा पहुंचे शिवराज इस बार बेहद ही अनोखे अंदाज में अपनी कुर्सी पर आई चुनौती का जवाब न केवल प्रतिद्वंद्वियों को दे रहे हैं, बल्कि नेतृत्व तक भी अपनी सहजता और सामथ्र्य को पहुंचा रहे हैं… मध्यप्रदेश के नेतृत्व को बदलने का मन बना चुके नेतृत्व की मंशा को भांपते शिवराज ने जनमानस को अपनी मुट्ठी में कैद करने के लिए भावुकता के ऐसे-ऐसे तीर छोड़े थे कि प्रदेशभर की जनता को लगा कि उनका खैरख्वाह उन्हें छोडक़र जा रहा है… इसी भावुकता को लूटते शिवराज ने प्रदेश की जनता के भरपल्ले वोट बटोरकर पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाते हुए नेतृत्व को भी वही संदेश और सवाल पहुंचा दिया, जो उन्होंने जनता से कहा था कि मैं नहीं रहूंगा तो क्या होगा…मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा… यह संदेश पहले जनता के लिए थे, अब नेतृत्व के लिए नजर आ रहे हैं…अपनी शतरंज का दूसरा पांसा फेंकते शिवराज ने कल फिर एक साथ दो तीर छोड़े… पहला यह कि मैं न मुख्यमंत्री पद का दावेदार था और न हूं.. दूसरा यह कि मैं छिंदवाड़ा जाऊंगा, पिछली बार हारी लोकसभा सीट भी दिलवाऊंगा… शिवराज का यह बयान जहां मोदी के प्रति निष्ठा का संदेश है, वहीं इस बात का भी संदेश है कि मुझे कुर्सी की जरूरत नहीं, पर आपको मेरी जरूरत होना चाहिए… उन्होंने बेफिक्री जताते हुए दो दिन पहले परिवार के साथ रेस्टोरेंट में भोजन किया और ऐलान भी किया कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा… और हकीकत यह है कि शिवराज दिल्ली इसलिए नहीं जा रहे हैं, क्योंकि उनकी बिसात कहीं और जमी है… गोटियां कहीं और फिट हैं और शतरंज वो यहां से खेल रहे हैं… सब कुछ एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है… सहजता का संदेश… सत्ता की अनदेखी…मोदी के प्रति आस्था की भावना का प्रदर्शन और दावेदारों से दूरी एक साथ चले गए वो मोहरे हैं, जिसमें शतरंज की बिसात में उनकी शह और विरोधियों की मात होगी…

Share:

I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे CM नीतीश कुमार, बोले- हमलोग एकजुट हैं

Wed Dec 6 , 2023
पटना: इस वक्त बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं शामिल होने की खबरों के बीच बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कहा कि वह इंडिया गठबंधन की बैठक में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved