img-fluid

स्कूल में 19 बच्चों के हमलावर की चैट हुई वायरल, फायरिंग से पहले महिला के साथ किया साजिश का खुलासा

May 25, 2022

नई दिल्ली: अमेरिका में टेक्सास (Texas in America) के एक प्राइमरी स्कूल में 18 साल के बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई है. फायरिंग में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने शोक जताया और कहा कि देश में हथियारों की बिक्री पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए अब कदम उठाने ही होंगे. इस बीच हमलावर की कई चैट वायरल हुई हैं जिसमें वह एक महिला के साथ अपनी साजिश का खुलासा कर रहा है.

स्कूल में गोलीबारी (school shooting) से पहले शूटर लॉस एंजेलिस में रहने वाली एक महिला को मैसेज कर के कहता है, ‘मैं अब करने वाला हूं.’ यह मैसेज उसने गोलीबारी की घटना से चंद घंटे पहले किया था. हमलावर की पहचान साल्वाडोर रामोस (Salvador Ramos) के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक उसने बच्चों की हत्या से पहले अपनी ग्रांड मदर की हत्या की और फिर बंदूक लेकर स्कूल की ओर रवाना हो गया.


हमलावर फास्ट फूट चेन वेंडीज में मैनेजर के तौर पर काम कर चुका है और उसने एक महीने पहले ही नौकरी छोड़ी थी. एक इंस्टाग्राम अकाउंट के संदिग्ध से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है जिसे इस घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. इस अकाउंट पर हमलावर ने अपनी मिरर सेल्फी और बंदूक की फोटो भी शेयर कर रखी है.

इस इंस्टाग्राम अकाउंट से रामोस के एक मिरर सेल्फी पोस्ट की गई है. साथ ही एक फायरआर्म की मैगजीन की फोटो भी शेयर की गई है. इसके अलावा दो राइफल्स की फोटो भी इस अकाउंट से शेयर की गई है. इसी इंस्टाग्राम अकाउंट की चैट भी वायरल हो रही है जिसमें रामोस ने लड़की को मैसेज किया है, ‘तुम मेरी बंदूक की फोटो को रीपोस्ट करोगी.’ इसके बाद लड़की ने 13 मई को रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘तुम्हारी बंदूकों से मेरा क्या लेना-देना है.’ फिर रामोस लिखता है, ‘बस तुम्हें टैग करना चाहता था.’ इसके बाद वायरल चैट में मंगलवार को रामोस ने लड़की को मैसेज किया, ‘मैं करने वाला हूं.’ इस पर लड़की ने पूछा- क्या करने वाले हो. हमलावर ने जवाब दिया, ‘तुम्हें मैं 11 बजे से पहले बता दूंगा.’ रामोस ने फिर लिखा कि मैं एक घंटे बाद मैसेज करूंगा, लेकिन तुम्हें रिप्लाई करना होगा, मेरे पास एक छोटा सा सीक्रेट है.’ इसके बाद कोई मैसेज नहीं किया गया है. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है.

Share:

मंकीपॉक्स का मिल गया इलाज, रिसर्च में हुआ खुलासा

Wed May 25 , 2022
नई दिल्ली: अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) तेजी से फैल रहा है. इस बीच एक राहत भरी खबर आई है जिसके मुताबिक इस खतरनाक बीमारी का इलाज खोज लिया गया है. लैंसेट की स्टडी में यह बात सामने आई है कि एंटीवायरल दवाओं से इस बीमारी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved