इंदौर। शहर सहित पूरे जिले में मलेरिया (malaria) बुखार (fever) को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग (health Department) अगले माह जून में मलेरिया माह (malaria month) मनाएगा। अगले माह मलेरिया विभाग का मलेरिया रथ इंदौर (indore) शहर सहित हर ब्लाक, तहसीलों में घूम-घूमकर न सिर्फ ऑनस्पॉट मलेरिया बुखार की जांच करेगा, बल्कि मलेरिया बुखार से कैसे बचें यह भी बताएगा।
ऑनस्पॉट करेंगे संदिग्ध की जांच
इस रथ में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जो संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर उनकी मौके पर ही मलेरिया संबंधित जांच करेंगे। स्वास्थ्य विभाग ब्लड की जांच के साथ दवाइयां भी वितरित करेगा।
पिछले दस सालों में 453 मरीज मिले
इंदौर स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार पिछले 10 सालों में मलेरिया बुखार के मरीजों की संख्या घटती-बढ़ती रही है। पिछले 3 साल में मलेरिया बुखार के सिर्फ 32 और इस साल जनवरी से अभी तक सिर्फ 1 मरीज ही मिला है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर साल मलेरिया बुखार के मरीज घटते जा रहे हैं। इस साल मलेरिया को जड़मूल समेत नष्ट करने के लिए मलेरिया विभाग शहर से लेकर गांव तक इसका खात्मा करने के लिए जून में मैदान पकड़ेगा।
दौलत पटेल,
जिला मलेरिया अधिकारी
साल – मरीज
2014 89
2015 91
2016 62
2017 77
2018 49
2019 32
2020 21
2021 15
2022 06
2023 11
2024 01
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved