अग्निबाण लगातार उठाता रहा 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की बात…
इंदौर। देर से ही सही, अब मोदी सरकार ( Modi Government) को अपनी वैक्सीन पॉलिसी में बदलाव करना पड़ा और अब 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन (Vaccine) लगाए जाएंगे। इंदौर में लगभग 16 लाख से अधिक आबादी 18 से 45 साल उम्र की है। वहीं इससे अधिक उम्र के भी 5 लाख लोग वैक्सीन (Vaccine) लगवाने से अभी बचे हैं।
नई पॉलिसी के बाद इंदौर जिले में ही 20 लाख से अधिक लोगों को अब वैक्सीन लगाने की बड़ी चुनौती शासन-प्रशासन के सामने आ गई है। पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू भी करवाया। वहीं इस उम्र की आबादी लगभग 10 लाख जिले में बताई गई, जिनमें से आधों को वैक्सीन लग चुके हैं और अब बचे 5 लाख लोगों के अलावा 18 से 45 साल की उम्र के लगभग 16 लाख लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगवाना है। अग्निबाण लगातार यह मुद्दा उठाता रहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Transition) को रोकने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहिए और इसके लिए विदेशों में मंजूर वैक्सीनों को भी आयात किया जाए और खुले बाजार में भी निर्धारित कीमत पर ये वैक्सीन (Vaccine) उपलब्ध हो, ताकि सक्षम लोग महंगी वैक्सीन (Vaccine) भी खरीदकर लगवा सकें। अब केन्द्र सरकार ने राज्य शासन के अलावा निजी अस्पतालों, औद्योगिक संस्थानों को भी ये अनुमति दी है कि वे विदेश से भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। अगर यही निर्णय मोदी सरकार ने दो माह पहले ले लिया होता तो अभी तक बड़ी संख्या में वैक्सीन (Vaccine) लग जाते और युवा वर्ग चपेट में भी नहीं आता।
फिलहाल इंदौर में ही पडऩे लगी वैक्सीन की कमी
केन्द्र सरकार ने अभी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगवाने की अनुमति दी है, लेकिन एक बड़ी समस्या उपलब्धता को लेकर भी आ रही है। इंदौर में ही वैक्सीन (Vaccine) की कमी पडऩे लगी और कई राज्य सरकारें पहले से ही इसकी शिकायत कर चुकी है। अब सवाल यह है कि इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कैसे होगी..?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved