अमेरिका: अमेरिका के उपनगरीय शिकागो में एक टेक कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी को छह जनवरी को हिंसा के दौरान कैपिटल के अंदर कुर्सी फेंकने के बाद अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी और अब मामले में उन्हें शुक्रवार को 30 दिनों के कारावास की सजा सुनाई गई है (Capitol Hill CEO). यूएस डिस्ट्रिक्ट जज कार्ल निकोलस ने इलिनोइस में इनवर्नेस के ब्रैडली रुक्सटेल्स को क्षतिपूर्ति के रूप में 500 अमेरीकी डॉलर का भुगतान करने का भी आदेश दिया है.
रुक्सटेल्स ने पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने कैपिटल पर हमला किया, उन्होंने पुलिस अधिकारियों की तरफ कुर्सी फेंकी थी. हालांकि, उन्होंने दलील दी कि अधिकारियों को कुर्सी से टकराने का खतरा नहीं था. वहीं अभियोजकों ने कहा कि रुक्सटेल्स के अनुचित व्यवहार ने कैपिटल में अराजकता में इजाफा किया है (Violence on Capitol Hill). घटना के बाद रुक्सटेल्स को कोगेन्सिया के सीईओ के पद से हटा दिया गया था. हिंसा के एक दिन बाद रुक्सटेल्स ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी.
रुक्सटेल्स ने अपने किए की माफी मांगी
वहीं शुक्रवार रात एक बयान जारी कर रुक्सटेल्स ने कहा कि उन्हें छह जनवरी को अपने कार्यों के लिए खेद है, वह सजा को स्वीकार करते हैं और अपने जीवन के इस अध्याय को समाप्त करने के लिए तत्पर हैं (Violence at Capitol Hill Protest). बता दें छह जनवरी को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) की घेराबंदी कर भारी उत्पात मचाया था और राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत के प्रमाणीकरण प्रक्रिया को बाधित किया था. इस मामले की जांच की जा रही है.
राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के आरोप
हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों के वकीलों का कहना है कि चुनाव को लेकर बोले गए झूठ की वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. कुछ आरोपियों को ऐसा लगता है कि उनका भोलापन उन्हें बचा सकता है या कम से कम उनके प्रति थोड़ी सहानुभूति पैदा कर सकता है. दरअसल अमेरिका में साल 2020 में राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत के बाद ट्रंप और उनके सहयोगियों ने बार-बार दावा किया कि चुनाव में धांधली की गई है (US Presidential Elections). इन दावों को बार-बार दोनों पार्टियों के अधिकारी, बाहरी विशेषज्ञ और अनेक राज्यों की अदालतें और ट्रंप के खुद के एटॉर्नी जनरल खारिज करते रहे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved