• img-fluid

    इस बैंक के सीईओ ने कर्मचारी की मौत पर उसके परिवार को दिए दो करोड़ के शेयर, हर ओर हो रही चर्चा

  • March 18, 2022

    नई दिल्ली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वी वैद्यनाथन आए दिन अपनी दरियादिली के चलते चर्चाओं में रहते हैं। अब एक बार फिर वह सुर्खियों हैं। दरअसल, उन्होंने बैंक के एक कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को मदद के रूप में अपने पास से मौजूद पांच लाख शेयर दिए हैं।आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी साझा की है।

    वैद्यनाथन ने पांच लाख शेयर सौंपे
    बैंक ने नियामकीय फाइलिंग में कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन, जो अपनी उदारता और बैंकिंग की नवीन शैली के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने अपने मृतक सहयोगी के परिवार के सदस्यों को अपने पास रखे बैंक के शेयर दिए हैं। इन शेयरों की मौजूदा कीमत 2.1 करोड़ रुपये से अधिक है।


    शिक्षा-वित्तीय सुरक्षा के लिए दिए शेयर
    गौरतलब है कि वैद्यनाथन इससे पहले भी कई मौकों पर अपने कर्मचारियों, ट्रेनर, घरेलू सहायकों और ड्राइवरों को घर या कार खरीदने में मदद के लिए अपने शेयर उपहार के तौर पर दे चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीईओ ने एक करीबी कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को शिक्षा और वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने के इरादे से उन्होंने ये शेयर दिए हैं।

    पहले भी पेश कर चुके कई मिसाल
    प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ वी वैद्यनाथन इससे पहले ऐसी ही दरियादिली की कई मिसालें पेश करके सुर्खियां बटोर चुके हैं। इससे पहले बीते साल उन्होंने अपने ड्राइवर, हाउस हेल्प, ट्रेनर समेत दो अन्य को करोड़ों के शेयर उपहार में दिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, वैद्यनाथन ने इन लोगों को घर खरीदने में मदद करने के लिए 3.95 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नौ लाख शेयर दिए थे।

    नौ लाख शेयर किए थे गिफ्ट
    उस समय बैंक की ओर से नियामकीय फाइलिंग में बताया गया था कि वैद्यनाथन ने उनके नौ लाख इक्विटी शेयर गिफ्ट में दिए हैं। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट की मानें तो बैंक सीईओ ने अपने ट्रेनर रमेश राजू को 3 लाख शेयर गिफ्ट किए। इसके अलावा, हाउस हेल्प प्रांजल नार्वेकर और ड्राइवर अल्गारसामी सी मुनापर को 2-2 लाख शेयर और ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपक पाठारे और हाउस हेल्प संतोष जोगले को 1-1 लाख शेयर गिफ्ट किए हैं।

    Share:

    13 साल के लड़के ने ट्रक से वैन को मारी टक्कर, गोल्फ टीम के छह सदस्यों समेत नौ की मौत

    Fri Mar 18 , 2022
    ह्यूस्टन। अमेरिका के पश्चिमी टेक्सास में लापरवाही से वाहन चलाने का बड़ा मामला सामने आया है। मात्र 13 साल का एक लड़का पिकअप ट्रक चला रहा था। उसने अंधाधुंध रफ्तार से वाहन चलाते हुए एक वैन को टक्कर मार दी। भीषण टक्कर से वैन सवार एक कॉलेज की गोल्फ टीम के छह सदस्यों समेत नौ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved