• img-fluid

    Cryptocurrency को लेकर केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात, इसका Legal Statusअब भी वैध नहीं

  • February 13, 2022

    नई दिल्‍ली । वित्त राज्य मंत्री (Minister of State Finance) डॉ. भागवत कराड  (Dr. Bhagwat Karad) ने कहा कि देश में चल रही निजी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency ) वैध नहीं है और भविष्य में इसकी वैधानिक स्थिति ( legal status ) के बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

    उल्‍लेखनीय है कि इसस पहले ही वित्त मंत्री ने कहा था कि क्रिप्टो पर टैक्स से ये अनुमान नहीं लगाया जाना चाहिये की सरकार ( Central Government) आने वाले समय में क्रिप्टो को मान्यता देने जा रही है. इसी कड़ी में आज बात करते हुए वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि भारत में (निजी) क्रिप्टोकरेंसी को रिजर्व बैंक (RBI) या सरकार की ओर से कोई मान्यता नहीं दी गई है. क्रिप्टोकरेंसी देश में फिलहाल वैध नहीं है. सरकार ने इस बजट में क्रिप्टो से होने वाली कमाई पर टैक्स और ट्रांजेक्शन पर टीडीएस लगाने का ऐलान किया है.


    क्रिप्टो की वैधता को लेकर अभी कोई फैसला नहीं

    वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance) ने कहा कि वह अभी नहीं बता सकते कि भविष्य में निजी क्रिप्टोकरेंसी (Private Cryptocurrency) को वैध किया जाएगा या नहीं. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में सरकार के शीर्ष स्तर पर चर्चा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. केंद्रीय मंत्री कराड (Union Minister Karad) ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि कुछ लोगों ने निजी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है. लिहाजा क्रिप्टोकरेंसी के लेन-देन से अर्जित लाभ पर 30 प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव हाल ही में पेश आम बजट (General Budget) में किया गया है.

    फिलहाल क्रिप्टो की मान्यता को लेकर सरकार की तरफ से फैसला आना है. वित्त मंत्री ने हाल ही में कहा था कि फिलहाल इस मामले पर चर्चा जारी है और मिले सुझावों के आधार पर ही कोई फैसला लिया जायेगा.

     

    Share:

    केंद्र सरकार का दावा, देश में तेजी से बढ़े रोजगार के अवसर

    Sun Feb 13 , 2022
    नई दिल्‍ली । केन्‍द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री (Union Minister for Labor and Employment) भूपेन्‍द्र यादव (Bhupendra Yadav) ने त्रैमासिक रोजगार सर्वे (क्‍यूईएस) तथा ईपीएफओ पेरॉल डाटा (Quarterly Employment Survey (QES) and EPFO payroll data) की हाल की सर्वे रिपोर्टों (Survey Reports) को उल्‍लेखित करते हुए कहा कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved