• img-fluid

    केंद्र सरकार विमानन कंपनी को आज टाटा समूह को सौंप सकती है, चार उड़ानों में भोजन सेवा करेगी शुरू

    January 27, 2022

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार विमानन कंपनी एयर इंडिया को गुरुवार को टाटा समूह को सौंप सकती है। करीब 69 साल पहले समूह से विमानन कंपनी लेने के बाद उसे अब फिर टाटा समूह को सौंपा जा रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    सभी औपचारिकताएं पूरी, आज टाटा समूह को मिल सकती है कमान
    सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद आठ अक्तूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था। यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के करीब हैं। एयर इंडिया को गुरुवार को समूह को सौंप दिए जाने की संभावना है।

    इस बीच दो एयरलाइन पायलट यूनियन, इंडियन पायलट गिल्ड (IPG) और इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (ICPA) ने एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विक्रम देव दत्त को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसका कारण पायलटों की बकाया राशि पर कई कटौतियों और वसूली का अनुमान लगाया गया है।

    इसके अलावा दो अन्य यूनियनों ने अपनी उड़ानों से ठीक पहले हवाई अड्डों पर चालक दल के सदस्यों के बॉडी मास इंडेक्स (BMI) मापने के लिए कंपनी के 20 जनवरी के आदेश का विरोध किया है। एयर इंडिया कर्मचारी संघ (AIEU) और ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन (AICCA) ने सोमवार को दत्त को पत्र लिखकर इस आदेश का विरोध करते हुए कहा कि यह अमानवीय होने के साथ नागर विमानन महानिदेशालय के निर्धारित नियमों का उल्लंघन है।


    मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में भोजन सेवा शुरू
    अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह गुरुवार को मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में “उन्नत भोजन सेवा” शुरू करके एयर इंडिया में अपना पहला कदम उठाएगी। हालांकि, एयर इंडिया की उड़ानें गुरुवार से ही टाटा समूह के बैनर तले उड़ान नहीं भरेंगी।

    अधिकारियों ने कहा कि नई तारीख जिससे एयर इंडिया की सभी उड़ानें ‘टाटा समूह के बैनर या तत्वावधान’ के तहत उड़ान भरेंगी, कर्मचारियों को बाद में बताई जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘उन्नत भोजन सेवा’ शुक्रवार को मुंबई-नेवार्क उड़ान और मुंबई-दिल्ली की पांच उड़ानों में परोसी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि टाटा समूह के अधिकारियों द्वारा तैयार की गई ‘उन्नत भोजन सेवा’ को चरणबद्ध और चरणबद्ध तरीके से और अधिक उड़ानों तक विस्तारित किया जाएगा।

    टाटा समूह में तीसरा एयरलाइन ब्रांड
    अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि इस सौदे को लेकर बाकी औपचारिकताएं अगले कुछ दिनों में पूरी होने की उम्मीद है और इस सप्ताह के अंत तक एयरलाइन को टाटा समूह को सौंप दिया जाएगा। सौदे के एक हिस्से के रूप में, टाटा समूह को एयर इंडिया एक्सप्रेस और ग्राउंड हैंडलिंग आर्म एयर इंडिया एसएटीएस में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी भी सौंपी जाएगी। जबकि 2003-04 के बाद यह पहला निजीकरण होगा। इसके साथ ही टाटा समूह में एयर इंडिया तीसरा एयरलाइन ब्रांड होगा। इससे पहले एयरएशिया इंडिया और विस्तारा में समूह की बहुलांश हिस्सेदारी है।

    Share:

    चेतावनी: अफगानिस्तान में आतंकियों पर लगानी होगी लगाम, वरना पूरी दुनिया चुकाएगी भारी कीमत

    Thu Jan 27 , 2022
    संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में सभी आतंकवादी गुटों के विस्तार को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि यह देश बहुत लंबे समय से आतंकियों के लिए सुरक्षित स्थान बना हुआ है और अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने यहां के नागरिकों की मदद नहीं की तो इस क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved