भोपाल। राजधानी में करीब डेढ़ साल बाद किसी बड़े त्योहार पर ऐसा उत्साह दिखाई दे रहा है। पूरे शहर में 1500 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, झांकी-पांडाल भी सजाए गए हैं। 500 से ज्यादा कॉलोनियों में गरबे के आयोजन हो रहे हैं। सुबह और शाम को देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ है और बाजारों में भी त्योहार के साथ शादियों की खरीदारी शुरू हो गई है।
शादियों के लिए भी खरीददारी शुरू
बाजार में तीस प्रतिशत ग्राहक बढ़े हैं। दुर्गाउत्सव के साथ दशहरा और दीपावली ही नहीं बल्कि शादियों के लिए भी खरीददारी शुरू हो गई है। बाजार आने वाले यह ग्राहक देवी की झांकी के भी दर्शन कर रहे हैं। यदि नाइट कफ्र्यू हट जाए तो इसमें और वृद्धि हो सकती है। सोमवारा स्थित कफ्र्यू वाली माता के मंदिर सहित राजधानी के सभी देवी मंदिरों में सुबह-शाम भक्त पहुंच रहे हैं। प्रदेश के मुकाबले शहर में कोरोना के मरीज ज्यादा सामने आ रहे हैं। अभी एक दिन में कभी 11 तो कभी पांच और छह नए मरीज सामने आ रहे हैं। आलम यह है कि महज 20 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब तीन गुना इजाफा हुआ और मरीज 15 से बढ़कर 41 हो गए हैं। दरअसल, 21 सितंबर को शहर में महज 15 एक्टिव मरीज थे। यही नहीं, इससे भी पहले 29 अगस्त को एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर सिर्फ नौ रह गई थी। जो रविवार को बढ़कर 41 पर पहुंच गई है। अच्छी बात यह है कि जो नए कोरोना मरीज मिले हैं उनमें लगभग सभी की हालत ठीक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved