भारत में हर साल 14 नवंबर को ‘चिल्ड्रेन्स डे’ मनाया जाता है। यह एक खास मौका है, जो बचपन की खुशियों और हर बच्चे के अधिकार, कल्याण, और उनके सपनों की अहमियत को पहचानने को लेकर समर्पित है। इस ‘चिल्ड्रेन्स डे’ पर स्टार भारत के लोकप्रिय कलाकार, सुमित सिंह (‘शैतानी रस्में’ में पिन्नी की भूमिका निभा रही हैं) और आयुषी भावे (‘10:29 की आखिरी दस्तक’ में बिंदिया के किरदार में हैं) ने अपने बचपन की कुछ अद्भुत यादों को साझा किया और बताया कि यह दिन उनके लिए कितना खास है।
‘10:29 की आखिरी दस्तक’ शो में बिंदिया का किरदार निभा रही आयुषी भावे ने इस ‘चिल्ड्रेन्स डे’ पर अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा, “चिल्ड्रेन्स डे’ मेरे लिए सिर्फ मजेदार एक्टिविटीज़ का दिन नहीं था, बल्कि स्कूल की रोज़मर्रा की दिनचर्या से थोड़ा ब्रेक लेकर, पूरे दिल से बच्चा बनने का मौका था। मुझे आज भी याद है, कैसे हमारे टीचर्स हमें सरप्राइज देने के लिए परफॉर्मेंस, खेल और ट्रीट्स के साथ खास इवेंट्स आयोजित करते थे। मेरी सबसे प्यारी यादों में से एक हर साल होने वाला बाल दिवस का नाटक है, जिसमें टीचर्स मस्ती भरे स्किट्स करते थे और सबको हंसी से लोटपोट कर देते थे। उस दिन रंग-बिरंगे कपड़े पहनना, दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना और लंच में खास ट्रीट्स का मजा लेना बहुत खास था। उन दिनों के बारे में सोचते हुए, मुझे वो दोस्ती, हंसी और यादें आज भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देती हैं। आज जब मैं स्कूलों में चिल्ड्रन डे मनाते हुए देखती हूं, तो उन मासूम पलों और उनकी खास जगह मेरे दिल में फिर से ताज़ा हो जाती है।”
अधिक जानने के लिए देखिए ‘शैतानी रस्में’ शो रात 10:00 बजे और ‘10:29 की आखिरी दस्तक’ शो रात 10:29 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved