• img-fluid

    स्टार भारत के शो ‘शैतानी रस्में’ और ‘10:29 की आखिरी दस्तक’ के कलाकारों ने साझा कि अपने बचपन से जुड़ी ‘चिल्ड्रेन्स डे’ की यादें

  • November 12, 2024

    भारत में हर साल 14 नवंबर को ‘चिल्ड्रेन्स डे’ मनाया जाता है। यह एक खास मौका है, जो बचपन की खुशियों और हर बच्चे के अधिकार, कल्याण, और उनके सपनों की अहमियत को पहचानने को लेकर समर्पित है। इस ‘चिल्ड्रेन्स डे’ पर स्टार भारत के लोकप्रिय कलाकार, सुमित सिंह (‘शैतानी रस्में’ में पिन्नी की भूमिका निभा रही हैं) और आयुषी भावे (‘10:29 की आखिरी दस्तक’ में बिंदिया के किरदार में हैं) ने अपने बचपन की कुछ अद्भुत यादों को साझा किया और बताया कि यह दिन उनके लिए कितना खास है।



    ‘शैतानी रस्में’ में पिन्नी की भूमिका निभा रही सुमित सिंह ने इस ‘चिल्ड्रेन्स डे’ पर साझा की अपनी बचपन से जुड़ी यादें, “मुझे बाल दिवस से बेइंतहा प्यार है! ये दिन मुझे स्कूल के वो शानदार पल याद दिलाता है, जब हम खुद के लगाए स्टॉल्स और उस दौरान खेले जानेवाले मजेदार खेलों में मस्ती किया करते थे। हर साल मैं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करती थी! सच कहूं तो, अगर मौका मिले तो मैं अपना पूरा बचपन और स्कूल की जिंदगी फिर से जीना चाहूंगी। लगता है, जल्दी बड़ी हो गई। काश वापस जाकर नए दोस्त बनाती और कुछ प्यारी-प्यारी गलतियाँ भी करती। बचपन में मैं अपनी माँ को देखकर पुलिस में जाने का सपना देखती थी, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि ये रास्ता कितना कठिन है। 6वीं कक्षा में मुझे एक्टिंग का शौक चढ़ा। टीवी देखती, डायलॉग्स की नकल करती और डांस करती, तब किसने सोचा था कि मैं एक दिन एक्ट्रेस बनूंगी! आज, एक्टिंग ही मेरी दुनिया है और मैं इसे पूरे दिल से जीती हूं। अगर अपने छोटे रूप को कुछ कह सकती, तो यही कहती – ‘इतनी चुपचाप मत रहो, खुलकर जिंदगी जिओ!’ स्कूल में मैं बेहद शांत और शर्मीली थी, दोस्त बनाने से डरती थी और 10वीं तक यही सोचती रही कि आखिर क्यों खुल कर नहीं जी रही! आज भी, अगर वो दिन वापस मिलें, तो मैं अपने परिवार और खासकर अपनी माँ के साथ ज्यादा समय बिताऊँ। वो पल, वो पारिवारिक जुड़ाव, मेरे लिए एक अनमोल खजाना हैं। अभी भी, मौका मिले तो और यादें जोड़ना चाहूंगी।”

    ‘10:29 की आखिरी दस्तक’ शो में बिंदिया का किरदार निभा रही आयुषी भावे ने इस ‘चिल्ड्रेन्स डे’ पर अपनी बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा, “चिल्ड्रेन्स डे’ मेरे लिए सिर्फ मजेदार एक्टिविटीज़ का दिन नहीं था, बल्कि स्कूल की रोज़मर्रा की दिनचर्या से थोड़ा ब्रेक लेकर, पूरे दिल से बच्चा बनने का मौका था। मुझे आज भी याद है, कैसे हमारे टीचर्स हमें सरप्राइज देने के लिए परफॉर्मेंस, खेल और ट्रीट्स के साथ खास इवेंट्स आयोजित करते थे। मेरी सबसे प्यारी यादों में से एक हर साल होने वाला बाल दिवस का नाटक है, जिसमें टीचर्स मस्ती भरे स्किट्स करते थे और सबको हंसी से लोटपोट कर देते थे। उस दिन रंग-बिरंगे कपड़े पहनना, दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करना और लंच में खास ट्रीट्स का मजा लेना बहुत खास था। उन दिनों के बारे में सोचते हुए, मुझे वो दोस्ती, हंसी और यादें आज भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देती हैं। आज जब मैं स्कूलों में चिल्ड्रन डे मनाते हुए देखती हूं, तो उन मासूम पलों और उनकी खास जगह मेरे दिल में फिर से ताज़ा हो जाती है।”

    अधिक जानने के लिए देखिए ‘शैतानी रस्में’ शो रात 10:00 बजे और ‘10:29 की आखिरी दस्तक’ शो रात 10:29 बजे, सिर्फ स्टार भारत पर।

    Share:

    कैंसर उपचार के बीच हिना खान का क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- या रब... मुझे नहीं पता तुम्हारा क्या...

    Tue Nov 12 , 2024
    डेस्क। लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) कैंसर (Cancer) के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। इस बीमारी का उपचार कराते हुए वे अपने पेशवर जिंदगी में भी सक्रिय हैं। उनकी हिम्मत और हौसले को देख सब तारीफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved