• img-fluid

    सबसे अधिक टीकाकरण करने के बाद भी इस देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

  • May 11, 2021

    विक्टोरिया। सेशेल्स, जिसने किसी भी अन्य देश की तुलना में कोविड-19 के खिलाफ अपनी जनसंख्या का अधिक टीकाकरण किया है, इसके बावजूद वहां 7 मई तक एक सप्ताह के अंदर कोरोना के सक्रिय मामले दोगुने से अधिक हो गए हैं, जो कि बेहद चिंता का विषय है। इससे स्वस्थ्य विशेषज्ञों में यह चिंता होने लगी है कि क्या टीकाकरण कोरोना को फैलने से रोकने में मदद कर रहा है या नहीं। हालांकि इस घटना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि मामले का विस्तृत मूल्यांकन किए बिना अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है और हम स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए काम कर रहे हैं।

    डब्ल्यूएचओ के टीकाकरण, टीके और जैविक विभाग की निदेशक केट ओ’ब्रायन ने कहा सोमवार को कहा कि संस्था स्थिति का आकलन करने के लिए सेशेल्स से लगातार संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि हम यह देखने की कोशिश कर रहे है कि ऐसा वायरस के नए स्ट्रेन के कारण तो नहीं हुआ। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। अफ्रीका के पूर्वी तट से दूर द्वीपसमूह के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह से कोरोना के सक्रिय मामले दोगुने से भी ज्यादा (2,486) हो गए हैं और गंभीर बात ये है कि इनमें से 37% लोगों ने कोरोना की दोनों डोज ले ली थीं। एक अन्य हिंद महासागर द्वीप राष्ट्र मालदीव में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे है। मालदीव एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

    चीन की वैक्सीन ने दिया धोखा!
    सेशेल्स में जिनका टीकाकरण पूरा हो गया है, उसमें से 57 फीसदी को चीन की साइनोफार्म के डोज़ दिए गए, वहीं बाकियों को एस्ट्राज़ेनका के लाइसेंस के तहत भारत में तैयार हुई कोविशील्ड दी गई है। सेशेल्स ने संयुक्त अरब अमीरात से डोनेशन के तौर पर चीन के साइनोफर्म टीकों का उपयोग करके कोरोना वायरस (कोविड -19) के खिलाफ अपनी आबादी का टीकाकरण शुरू किया। बाद में, सेशेल्स ने कोविशील्ड टीके का उपयोग किया, जो कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित एस्ट्राज़ेनेका के शॉट का एक संस्करण है। डार्टमाउथ गीज़ल स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर डेनियल लूसी का कहना है कि अप्रैल के महीने में सेशेल्स में हुए संक्रमण की जेनेटिक श्रृंखला का डेटा अभी उपलब्ध नहीं है। जेनेटिक श्रृंखला के जरिए कोविशील्ड और साइनोफार्म वैक्सीन लिए हुए और बिना वैक्सिनेट हुए लोगों के बीच तुलनात्मक अध्ययन किया जा सकता है। इससे पता चल सकेगा कि वैक्सिनेशन के बाद भी इतने अधिक संक्रमण की वजह क्या रही? हालांकि सेशेल्स की समाचार एजेंसी के मुताबिक 8 मई तक वैक्सीन के बाद भी संक्रमित हुए किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है।

    पर्यटन ने बढ़ाए केस, अब पाबंदियां
    सेशल्स की ही तरह हिंद महासागर के एक और देश मालदीव्ज़ में भी कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। पर्यटन, इस देश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों भारत से आए धनाढ्य लोगों के सेशेल्स में पहुंचने के बाद से केस बढ़ रहे हैं। पिछले पांच, सात और 14 दिन में इस देश में प्रति एक लाख लोगों पर सबसे ज्यादा नए केस देखे गए हैं। सेशेल्स सरकार ने यह भी आदेश दिए हैं कि यहां आने वालों लोगों को आगमन पर चार दिन पहले करवाई गई कोविड 19 की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी, यह शर्त उन पर भी लागू होगी जो टीका लगवा चुके हैं। साथ ही पिछले हफ्ते से ही ट्रॉपिकल द्वीपों वाले सेशेल्स में स्कूल, जिम, सिनेमा और खेल कूद जैसे कार्यक्रम बंद करने के आदेश दे दिये गए हैं, साथ ही रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

    औसत में भारत से भी ज्यादा हैं कोविड मामले
    इस वक्त सेशल्स की 70 फीसदी आबादी को कोविड वैक्सीन की एक डोज तो लग ही चुकी है। इतने प्रभावी टीकाकरण के बाद भी सेशेल्स में औसतन भारत से भी ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं, जहां आबादी के 3 प्रतिशत का भी पूरी तरह से टीकाकरण नहीं हुआ है। अवर वर्ल्ड इन डेटा के अनुसार, सेशेल्स में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन नए कोविड -19 मामलों के लिए नवीनतम 7-दिन का औसत भारत की तुलना में दोगुने से अधिक है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों में वृद्धि की पुष्टि हो सकती है कि देश में इस्तेमाल होने वाले कोविड -19 टीके “तुलनात्मक रूप से कम प्रभावशीलता वाले हैं।” वैसे भी सेशल्स की केस स्टडी जारी है कि आखिर टीकाकरण के बाद भी कोविड के नियंत्रित न हो पाने की वजह क्या है?

    Share:

    Tecno ने पेश किये दो दमदार स्‍मार्टफोन, जानें कीमत से लेकर फीचर्स के बारें में सबकूछ

    Tue May 11 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने दो लेटेस्‍ट Tecno Camon 17 Pro और Tecno Camon 17P स्मार्टफोन को क्रमश: नाइजीरिया और केन्या में लॉन्च कर दिया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इन दोनों ही फोन में कुछ समानताएं हैं, तो कुछ भिन्नताएं भी है। जैसे कि दोनों ही फोन Android 11 के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved