• img-fluid

    मामला चेंबर की जाली से लटककर खुदकुशी का, प्रेमिका के चले जाने से था परेशान

  • July 10, 2021

    इंदौर। निरंजनपुर क्षेत्र (Niranjanpur area) में कल ड्रेनेज चेंबर (drainage chamber) से रस्सी बांधकर आत्महत्या (suicide) करने वाले युवक (youth) के बारे में बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से परेशान था। वह जिस युवती (girl) से बेहद प्रेम करता था, उसने खुदकुशी (suicide) कर ली थी। इसके बाद उसने यह घातक कदम उठाया।


    लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia police) ने बताया कि 25 वर्षीय अंजल पिता मानसिंह पंवार, जो मूलत: खंडवा का रहने वाला था, ने कल न्यू लोहा मंडी निरंजनपुर (Niranjanpur) के पास चेंबर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच-पड़ताल में पता चला है कि पिछले महीने उसकी प्रेमिका पूजा पिता गेंदलाल ने भी आत्महत्या (suicide) कर ली थी। उसके बाद से अंजल ने कामकाज छोड़ दिया था। यही नहीं, उसने मालवीय नगर (Malviya Nagar) वाला किराए का मकान भी छोड़ दिया था। पुलिस (police) ने बताया कि पिछले महीने की 8 तारीख को भी उसने आत्महत्या (suicide) का प्रयास किया था। उसकी प्रेमिका मालवीय नगर (Malviya Nagar) में अपने रिश्तेदार के यहां रहती थी। उसके चक्कर में वह भी मालवीय नगर (Malviya Nagar) में रहने आ गया था। 8 जून को पूजा ने अंजल से शादी करने का वादा किया था, लेकिन दोनों अलग-अलग वर्ग के होने के कारण उनके परिजन इस बात के लिए राजी नहीं थे। पूजा ने आत्महत्या (suicide) के पूर्व हाथ की नस भी काट ली थी। जब ये वाकया अंजल ने देखा तो उसने भी अपने हाथ की नस काट ली थी। बाद में दोनों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन पूजा की अधिक खून बह जाने के कारण मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अंजल पर आत्महत्या (suicide) के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था।

    जांच अधिकारी की भूमिका पर भी संदेह
    पुलिस (police) ने पूजा की आत्महत्या (suicide) के मामले में अंजल पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया था, जबकि प्रेमिका के पिता हत्या का मामला दर्ज कराना चाहते थे। सूत्रों का कहना है कि अंजल ने जांच अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी को बताया था कि पूजा के पिता उसे फंसाना चाहते हैं। उसकी प्रताडऩा से तंग आकर वो भाग भी गया था और बाद में कल फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि जांच अधिकारी की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। मृतक के परिजन एरोड्रम क्षेत्र में रहते हैं। अब इस मामले की जांच एएसआई आरएस दंडोतिया नए सिरे से कर रहे हैं।


    Share:

    new launch: भारत में धूम मचाने आये Lenovo के दो नए लैपटॉप, फीचर्स मिलेंगे आकर्षक, इतनी है कीमत

    Sat Jul 10 , 2021
    टेक कंपनी Lenovo ने भारतीय बाजार में अपने दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनमें Lenovo Yoga Duet 7i और Lenovo IdeaPad Duet 3 डिटैचबल लैपटॉप शामिल हैं। इन दोनों लैपटॉप की बिक्री 12 जुलाई से शुरू होगी। Lenovo Yoga Duet 7i और Lenovo IdeaPad Duet 3 को खासतौर पर वर्क फ्रॉम होम और ई-लर्निंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved