• img-fluid

    मानसिक दिव्यांग के गर्भवती होने का मामला, एक ही कमरे में थे लडक़े और लड़कियां

  • February 10, 2023

    इन्दौर।  मानसिक दिव्यांग (Mentally challenged) के 6 माह की गर्भवती (pregnant) होने के मामले में विजयनगर (Vijay Nagar) स्थित संस्था अनुभूति विजन सेवा संस्थान (Anubhuti Vision Seva Sansthan) की घोर लापरवाही सामने आ रही है। संस्था में एक ही कमरे में लडक़े और लड़कियों को रखा जाता था। कलेक्टर ने घोर लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर जांच टीम गठित की है।


    स्कीम नं. 74 में स्थित एनजीओ द्वारा मानसिक, शारीरिक, मूक-बधिर, दृष्टिहीनों को एक ही कमरे में रखकर पालन-पोषण किया जा रहा था। बेड पर लडक़े और लड़कियों को साथ रखा जा रहा था। देर रात एफआईआर दर्ज होने के बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी (Collector Ilaiyaraaja T) ने महिला बालविकास, सामाजिक न्याय एवं डाक्टरों की टीम गठित कर जांच कमेटी बैठाई है। ज्ञात हो कि दिव्यांग किशोरी 17 वर्ष की है, जो कि मानसिक रूप से दिव्यांग होने के साथ-साथ बोलने में भी असमर्थ है। मूक-बधिर विशेषज्ञों की मदद से बच्ची से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन डरी होने के कारण बच्ची के कथन नहीं हो सके हैं। आज कलेक्टर के निर्देश पर गठित की गई जांच कमेटी मूक-बधिर विशेषज्ञों के समक्ष चर्चा करेगी।
    खंगालेंगे दस्तावेज
    उक्त संस्था में बच्चों को चिडिय़ाघर की तर्ज पर रखा जा रहा था। अनियमितताओं के अम्बार को देखते हुए आज विभाग की टीम द्वारा दस्तावेज भी खंगाले जाएंगे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संस्थान के बच्चे ही एक-दूसरे के साथ बेडटच करते थे, जिसकी जानकारी संस्था प्रमुख चंचल सलारिया को दी गई थी। बच्चों की शिकायत करने के बावजूद भी संचालिका द्वारा मामले को रफा-दफा कर दिया गया। ज्ञात हो कि पूर्र्वं में भी इस तरह की घटना संस्थान में सामने आई थी, लेकिन उस मामले को भी दबा दिया गया था।


    हर उम्र के बच्चों को एक साथ रखा
    नाम न छापने की शर्त पर संस्थान में कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि मूक-बधिर और दिव्यांग बच्चे और बच्चियों को गुडटच और बेडटच की कोई समझाइश नहीं दी जाती रही है। 10 साल से लेकर 22 साल तक के बच्चे संस्थान में रह रहे हैं, जबकि नियमानुसार हर उम्र के बच्चों के लिए अलग-अलग संस्था निर्धारित की गई है, लेकिन संस्था में सभी को एक साथ ही रखा जाता रहा है। सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी सुचिता तिरकीबेग के अनुसार आज संस्थान की जांच की जाएगी।


    भाजपा विकास नहीं माफी यात्रा निकाले- कांग्रेस
    मानसिक रूप से विकलांग बच्ची के गर्भवती होने पर कांग्रेस ने भाजपा पर कानून व्यवस्था के फेल होने का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों को विकास के स्थान पर माफी यात्रा निकालने को कहा है। कांग्रेस प्रवक्ता संजय बाकलीवाल एवं जौहर मानपुरवाला ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि शहर में पहले ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सरेआम गोली चलाना, हत्या, अपहरण की घटना बढ़ती जा रही है। एक एनजीओ में मासूम के साथ बलात्कार कर गर्भवती कर देना, कहीं ना कहीं सिस्टम का फेलियर है। शिवराज सरकार को अपनी विकास यात्रा रोककर माफी यात्रा निकालना चाहिए। उक्त बालिका के साथ जिस किसी ने भी यह घृणित कार्य किया है, उस पर अविलंब कार्रवाई हो।

    Share:

    OPPO के इस धांसू स्‍मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने का मौका, यहां मिल रही भारी छूट

    Fri Feb 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । टेक कंपनी OPPO ने अपने OPPO Reno8T और Enco Air3 को हाल ही में लॉन्च किया गया था और इनकी कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 2,999 रुपये है. दोनों प्रोडक्ट्स की सेल आज से शुरू हो चुकी है. ये ओप्पो स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स में उपलब्ध हैं. OPPO […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved