हैदराबाद. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हैदराबाद निकाय चुनावों में बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे हुए हैं. योगी ने AIMIM के बिहार विधायक दल के नेता अख्तरूल ईमान द्वारा शपथ ग्रहण के दौरान हिंदुस्तान शब्द न बोलने का मुद्दा उठाया. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘AIMIM के नव निर्वाचित विधायक ने बिहार में शपथ ग्रहण के दौरान हिंदुस्तान शब्द का उच्चारण करने से मना कर दिया. ये लोग हिंदुस्तान में रहते हैं लेकिन हिंदुस्तान का नाम लेने से परहेज करते हैं. ये एआईएमआईएम की असलियत है.’ बहरहाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी हैदराबाद नगर निकाय चुनाव के लिए रैली करने वाले हैं. के चंद्रशेखर राव हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा से पहले तेलंगाना सरकार में मंत्री और टीआरएस के उपाध्यक्ष केटीआर ने जनसभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. बीजेपी के जोर लगाने से इस बार ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिल कॉर्पोरेशन (GHMC) चुनाव दिलचस्प हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हैदराबाद लोकल बॉडी चुनाव में प्रचार करने आने वाले हैं. अमित शाह के यहां 29 नवंबर को पहुंचने की संभावना है. अमित शाह भी सिकंदराबाद इलाके में रोड शो करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved