इंदौर। छावनी (Cantonment) में दीपावली (Diwali) पर पड़ोसियों के बीच हुए संघर्ष (Conflict) का मामला हत्या में बदल गया। उस दौरान घायल हुई महिला (Woman) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस हमलावरों पर हत्या की धारा लगाएगी।
संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि कमलाबाई बोयत की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चों द्वारा पटाखे फोडऩे की बात पर बोयत परिवार के लोगों का पड़ोसी परिवार से विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। कमलाबाई उस दौरान घायल हुई थीं। तब से उनका इलाज चल रहा था। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की थी। कमलाबाई की मौत के मामले में दूसरे पक्ष पर अब हत्या की धारा लगाई जाएगी।
सदर बाजार में दो पक्षों में विवाद
सदर बाजार में दो पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि गुटकेश्वर मंदिर के पास गाड़ी टकराने को लेकर दो गुट भिड़ गए। इसमें कुछ नाबालिग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है।
लसूडिय़ा में नाबालिग को चाकू मारे
लसूडिय़ा क्षेत्र में एक नाबालिग पर चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि मंगल नगर के 17 साल के नाबालिग की शिकायत पर लक्की ठाकुर और उसके साथी पर केस दर्ज किया है। लक्की ने स्कीम नंबर 78 अटल खेल परिसर पर पुरानी बात को लेकर नाबालिग पर हमला कर दिया। बीचबचाव करने आए साथी को भी चाकू मारा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved