नई दिल्ली । आप नेत्री आतिशी (Aap Leader Atishi) ने कहा स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट मामला (The case of alleged assault on Swati Maliwal) भाजपा की सोची समझी साजिश है (Is well planned conspiracy by BJP) । स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी ने सीएम आवास के सीसीटीवी फुटेज को सामने रख स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाया है कि यह सब एक बड़ी साजिश के तहत किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने इसके पीछे फिर बीजेपी का हाथ बताया है। आतिशी ने बताया कि सीएम आवास के बाहर स्वाति मालीवाल के निकलते वक्त के वीडियो में कोई भी ऐसी बात मेल नहीं खा रही है, जो उन्होंने अपनी एफआईआर में कही हो। न तो वह लंगड़ा कर चल रही हैं, न कोई चोट दिखाई दे रही है और न ही उनके कपड़े फटे हुए हैं।
आप नेता आतिशी ने कहा कि इसमें पूरी तरीके से बीजेपी ने षड्यंत्र रचा है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी सभी जांच एजेंसियों की मदद से नेताओं को ब्लैकमेल करती हैं और उन्हें अपनी पार्टी में मिला लेती है। आतिशी ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग में रहने के दौरान एंटी करप्शन टीम ने महिला आयोग में हुई नियुक्तियों के खिलाफ स्वाति मालीवाल के नाम पर केस दर्ज किया था। अब इस मामले में सजा का डर दिखाकर स्वाति मालीवाल को इस षड्यंत्र का हिस्सा बनाया गया है।
आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि जिस तरीके से इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस और उनके कमिश्नर गृह मंत्रालय से डायरेक्शन लेकर काम करते दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बीजेपी इस मामले में पूरी तरह से लगी हुई है। आतिशी ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिभव कुमार ने सीएम आवास में बिना इजाजत के स्वाति मालीवाल के अंदर घुसने समेत पूरी घटना के बारे में दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए ऑनलाइन एक बार फिर शिकायत दी थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक उस शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया। इससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी के डायरेक्शन पर काम कर रही है।
‘आप’ की नेता आतिशी का कहना है कि स्वाति मालीवाल भाजपा के संपर्क में हैं। उन पर दिल्ली महिला आयोग में भर्ती घोटाले का एक केस चल रहा है। इसी मामले में भाजपा द्वारा धमकी देकर उनसे यह सब करवाया जा रहा है। वैसे भी भाजपा का फार्मूला रहा है कि वो अपने राजनीतिक फायदे के लिए विपक्ष के नेताओं पर केस का दबाव बनाती है। स्वाति मालीवाल पर भी इसी फार्मूले का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा, दिल्ली में कुछ दिनों बाद ही मतदान होने वाले हैं। इससे ठीक पहले अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए यह षड़यंत्र रचा गया है। पुलिस जांच करे कि स्वाति मालीवाल भाजपा किन नेताओं के संपर्क में हैं, ताकि सच सामने आ सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved