img-fluid

विराट कोहली समेत इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म! अब कभी नहीं होगी वापसी

January 05, 2025

डेस्क: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3-1 से हरा दिया. ये सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी खराब रही. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी भारतीय खिलाड़ी सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. टीम इंडिया को अब अगली टेस्ट सीरीज 5 महीनों के बाद खेलनी है. माना जा रहा है कि इस दौरान टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजरेगी. वहीं, अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक तो टीम इंडिया पूरी तरह बदल जाएगी. ऐसे में इस टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो शायद की अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे.

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया बारी-बारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मेजबानी करता है. यानी अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत में खेली जाएगी, जो 2026-27 के दौरान खेली जाएगी. फिर 2028-29 में टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगी. तब रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा शायद ही टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. दरअसल, इन खिलाड़ियों की उम्रों को देखते हुए ये तो साफ है कि ये अपने इंटरनेशनल करियर के आखिरी दौर में हैं और अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक कहीं ना कहीं ये खिलाड़ी रिटायर हो जाएंगे, खासकर टेस्ट फॉर्मेट से.


बता दें, रोहित शर्मा ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह फिलहाल टेस्ट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. यानी वह टेस्ट में खेलना जारी रखेंगे. लेकिन 2028-29 तक टेस्ट में रोहित के लिए बना रहना ना के बराबर रहने वाला है. वह फिलहाल 37 साल के हैं और अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक 41 साल के हो जाएंगे. वहीं, विराट कोहली फिलहाल 36 साल के हैं और वह अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक 40 साल के हो जाएंगे. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा भी साल ही में 36 साल के हुए हैं और वो भी 2028-29 के दौरे तक 40 साल के हो जाएंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ये दौरा काफी ज्यादा खराब रहा. विराट 5 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन ही बना सके, जिसमें 1 शतक शामिल रहा. इसके अलावा वह बाकी 8 पारियों में एक बार भी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सके. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने तो 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बनाए. रोहित ने ये रन 6.20 के खराब औसत से बनाए. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने 3 मैचों की 5 पारियों में 27.00 के औसत से 135 रन बनाए. जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल रहा. जडेजा ने इस सीरीज के दौरान 4 विकेट भी हासिल किए.

Share:

यूनियन कार्बाइड के कचरे में 60% से ज्यादा मिट्टी, भ्रम की खबरों पर न करें यकीन- CM मोहन यादव

Sun Jan 5 , 2025
भोपाल: यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के कचरे (Waste) को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (CM Mohan Yada) ने जनता से अपील की है. साथ ही कई बड़े प्लाइंट्स को भी उजागर किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनभावनाओं का आदर करती है. हाईकोर्ट (High Court) के आदेश पर यूनियम कार्बाइड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved