एसपीजी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली, 21 आईपीएस सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे (Prime Minister Narendra Modi’s proposed visit to Varanasi) को देख सोमवार शाम नगर में फिर कैंट स्टेशन , होटल, लॉज, गेस्ट हाउसों में अफसरों ने फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया। सुरक्षा व्यवस्था को चौकस बनाये रखने के लिए पुलिस टीम ने गंगाघाटों पर अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर वहां से उन्हें हटा दिया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी की टीम ने भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंथन किया। प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग के रूट को लेकर ठोस रणनीति बनाई गई। उधर,प्रधानमंत्री के काफिले में चलने वाली गाड़िया भी शाम को पुलिस लाइन पहुंच गई। इन वाहनों की सुरक्षा में भी सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 21 आईपीएस लगाये गये, प्रधानमंत्री एसपीजी के घेरे में रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे में सुरक्षा के अभेद किलेबंदी के बीच विभिन्न कार्यक्रम में रहेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के सुरक्षा में 21 आईपीएस के अफसरों के साथ 42 अतिरिक्त पुलिस अक्षीक्षक, 65 डिप्टी एसपी, 12 कंपनी पीएसी, 12 कंपनी सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स , 5000 यूपी पुलिस के सिपाहियों के अलावा इंस्पेक्टर,उप निरीक्षक लगाये जायेंगे। यातायात व्यवस्था 500 से अधिक यातायात पुलिस कर्मी मोर्चे पर रहेंगे। पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में पहली कतार में एसपीजी और दूसरी कतार में एनएसजी और एटीएस के कमांडों, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारी रहेंगे। इसके बाद सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और यूपी पुलिस के चयनित टीम के साथ डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस टीम रहेगी। प्रधानमंत्री की फ्लीट के आने-जाने के दौरान पहले से ही रूट के अंतर्गत पड़ने वाले मकानों और ऊंची इमारतों पर सशस्त्र पुलिस और सेना के जवानों की तैनाती रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved