उज्जैन। नागदा में रहने वाला युवक कल अपने दोस्त के साथ मेहमान को इंदौर एयरपोर्ट छोडऩे गया था और रात में लौटते समय उन्होंने रोड पर हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। दो दिन पहले ही मृतक की बहन का विवाह समारोह हुआ था। रात में सूचना के बाद परिजन उज्जैन आ गए थे। आज सुबह पोस्टमार्टम हुआ। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि घटना देर रात 11 बजे उन्हेल रोड पर ग्राम गोयला फंटा के बीच हुई। उज्जैन से कार सवार दो युवक नागदा की ओर जा रहे थे और रास्ते में आयशर से उनकी भिडं़त हो गई। दुर्घटना में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल तथा मृतक को अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद आयशर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला और वाहन में पाईप भरे हुए हैं।
मृतक की पहचान तन्मय पिता संतोष दुबे उम्र 18 साल और उसके दोस्त तुषार पिता बलवीर सिंह निवासी गवर्नमेंट कॉलोनी नागदा के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद मृत तन्मय और तुषार के परिवारजन उज्जैन पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही तन्मय की बहन की शादी आगरा में हुई थी और वह रिश्तेदार को इंदौर एयरपोर्ट गया था और उसके साथ दोस्त तुषार भी था। रात में दोनों इंंदौर से लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि वह परिवार का इकलौता पुत्र था तथा घायल युवक बीए का छात्र है तथा वह बड़ौदा में रहकर पढ़ाई कर रहा है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved