• img-fluid

    मेहमान को एयरपोर्ट छोड़कर लौट रही कार आयशर से टकराई

  • February 28, 2023

    • नागदा निवासी युवक की उन्हेल रोड पर रात में हुई मौत-दोस्त को गंभीर हालत में भर्ती कराया

    उज्जैन। नागदा में रहने वाला युवक कल अपने दोस्त के साथ मेहमान को इंदौर एयरपोर्ट छोडऩे गया था और रात में लौटते समय उन्होंने रोड पर हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। दो दिन पहले ही मृतक की बहन का विवाह समारोह हुआ था। रात में सूचना के बाद परिजन उज्जैन आ गए थे। आज सुबह पोस्टमार्टम हुआ। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि घटना देर रात 11 बजे उन्हेल रोड पर ग्राम गोयला फंटा के बीच हुई। उज्जैन से कार सवार दो युवक नागदा की ओर जा रहे थे और रास्ते में आयशर से उनकी भिडं़त हो गई। दुर्घटना में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल तथा मृतक को अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद आयशर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला और वाहन में पाईप भरे हुए हैं।


    मृतक की पहचान तन्मय पिता संतोष दुबे उम्र 18 साल और उसके दोस्त तुषार पिता बलवीर सिंह निवासी गवर्नमेंट कॉलोनी नागदा के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद मृत तन्मय और तुषार के परिवारजन उज्जैन पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही तन्मय की बहन की शादी आगरा में हुई थी और वह रिश्तेदार को इंदौर एयरपोर्ट गया था और उसके साथ दोस्त तुषार भी था। रात में दोनों इंंदौर से लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि वह परिवार का इकलौता पुत्र था तथा घायल युवक बीए का छात्र है तथा वह बड़ौदा में रहकर पढ़ाई कर रहा है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

    Share:

    लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के विरोध में पार्षद त्रिवेदी ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

    Tue Feb 28 , 2023
    उज्जैन। पिछले एक सप्ताह से महाकाल क्षेत्र में तीन स्थानों पर चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं और पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। इसी के चलते महाराज वाड़ा-कार्तिक चौक एवं दौलतगंज सराफा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा पार्षद माया त्रिवेदी की मौजूदगी में एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved