इंदौर। साइकिलिंग (cycling) कर रहे एक किसान (Farmer) को आज सुबह (morning) रफ्तार से दौड़ रही कार ने चपेट में ले लिया। इससे किसान की मौत (Death) हो गई। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि किसान (Farmer)को टक्कर मारने (to hit) के बाद चार पलटी खा गई। चंदन नगर पुलिस ने बताया कि नावदापंथ के 35 वर्षीय किसान (Farmer) निलेश पिता गिरधारीलाल चौधरी रोज की तरह साइकिलिंग (cycling) के लिए घर से निकले थे। नावदापंथ ब्रिज के समीप जैसे ही पहुंचे तो रफ्तार से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार नीलेश को दूर तक घसीटती ले गई और चार पलटी खा गई। बताया जा रहा है कि कार में तीन लोग सवार थे, जो मौके से भाग गए। पुलिस कार जब्त कर थाने ले गई। उधर गंभीर चोटें लगने के चलते नीलेश की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम post mortem) के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। कार नंबर एमपी09-डब्ल्यूजी-1416 के आधार पर उसके मालिक का पता किया गया तो पता चला कि कार किसी आस्था जाट निवासी वंदना नगर वसुंधरा कॉम्प्लेक्स के नाम से आरटीओ में रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर टक्कर मारने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
पिछले पांच साल से रोज इसी तरह निकलते थे घर से
परिजन और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निलेश करीब 5 सालों से रोज इसी तरह साइकिलिंग के लिए सुबह-सुबह जाते थे। वे आज भी सडक़ के एक किनारे से साइकिल से जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह दूसरे किनारे पर लहूलुहान मिले, वहीं कार भी सडक़ से काफी दूर पलटी मिली, जिसे क्रेन की मदद से सीधा कर थाने लगाया गया। मृतक निलेश के दो बच्चे हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं कोहरे के कारण तो हादसा नहीं हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved