- इंदौर रोड फोरलेन पर आज सुबह गंभीर घटना
- कार में पाँच लोग सवार थे जिनमें से दो की हालत गंभीर-तीन अन्य को भी चोट आई
उज्जैन। आज सुबह इंदौर रोड फोरलेन पर टोल नाके के समीप गंभीर हादसा हो गया। खाटू श्याम के दर्शन कर इंदौर लौट रहे पाँच लोगों की कार टोल नाके समीप संतुलन बिगडऩे से तीन पलटी खा गई। कार में सवार दो लोग गंभीर घायल हुए हैं और तीन अन्य को भी चोट आई है। सूचना मिलते ही नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंँची और घायलों को अस्पताल लेकर आए। सूचना के बाद उनके परिजन भी आ गए थे।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह साढ़े 5 बजे के करीब सूचना मिली थी कि निनौरा टोल के नाके समीप एक कार पलटी खा गई है। इस जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई थी। मौके पर का पलटी मिली तथा उसमें 5 लोग सवार थे। आसपास के लोगों की मदद से कार में फँसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से दो गंभीर घायल थे और तीन को चोट लगी थी। सभी को तत्काल अस्पताल लेकर आए जहाँ दो को भर्ती कराया गया। पुलिस की सूचना पर घायलों को परिजन उज्जैन आ गए थे। घायलों ने बताया कि वे इंदौर के मरी माता चौराहा क्षेत्र के रहने वाले हैं तथा परसों खाटू श्याम के दर्शन के लिए कार से गए थे और आज सुबह वे वापस अपने घर लौट रहे थे लेकिन कार चालक झपकी आ जाने से कार अंसतुलित होकर पलटी खा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार ने तीन पलटी खाई है। जिन दो गंभीर घायलों को भर्ती किया गया है उनके नाम शुभम पिता राजेन्द्र जायसवाल और शुभम पिता नारायण पंवार निवासी मरी माता हैं। इसके अलावा प्रवीण शर्मा, प्रतीक शर्मा और चेतन मांगलिया है जिन्हें मामूली चोट आई है।