• img-fluid

    कार ने मजदूरों को मारी टक्कर, दो घायल

    October 08, 2021

    • गोरखपुर कटंगा मोड़ पर हुआ हादसा

    जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्रातंर्गत काम कर लौट रहे मजदूरों को कटंगा मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे दो मजदूरों को चोटे आई है, जिन्हें उपचार के लिये समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि रम्मू चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी प्रेमसागर चौकी के पीछे घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि बीते दिवस वह उत्तम सिंह, कला बाई एवं कमाल सिंह चारों काम करने कटंगा शेख अजीज भाईजान के घर आये थे। जहां से काम करके चारों घर जा रहे थे।


    शाम लगभग 6.45 बजे भण्डारी अस्पताल रोड कटंगा मोड़ पर चारों खड़े होकर आटो का इंतजार कर रहे थे। उसी समय कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 1673 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया तथा उत्तम सिंह एवं कला बाई को टक्कर मार दी। जिससे दोनों केा हाथ पैर सिर में चोटें आ गयीं है उसने दोनों को आटो से ले जाकर सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

    Share:

    लखीमपुर पर CM योगी का बड़ा बयान, कहा- बिना सबूत किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी

    Fri Oct 8 , 2021
    गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में न्यूज 18 के एजेंडा पूर्वांचल कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि गोरखपुर और लखनऊ में कोई तुलना नहीं की जा सकती है. लखनऊ प्रदेश की व्यवस्था के संचालन का केंद्र है और गोरखपुर मेरी आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बिंदु है. हमने पूरी ईमानदारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved