img-fluid

कार चालक ने बाईक सवार को रौंदा, मौत

March 01, 2022

  • खितौला यशराज होटल के समीप की घटना

जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्रातंर्गत यशराज होटल के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक बाईक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने बताया कि बबलू कोरी उम्र 44 वर्ष निवासी गांधीगंज गंजताल सिहोरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपनी मोटर सायकिल में गॉव के अनिल झारिया को तथा उसका भतीजा मनीष कोरी अपनी मोटर सायकिल से काम से खितौला आये थे। काम करने के बाद हम अपनी-अपनी मोटर सायकिल से वापस जा रहे थे।


भतीजा मनीष कोरी उसकी मोटर सायकिल के आगे आगे चल रहा था। रात लगभग 8.30 बजे यशराज होटल के सामने रोड पर पहुंचे तभी पीछे से आ रही कार क्रमंाक एमपी 20 सीएल 7352 का चालक तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आया एवं उसे ओवर टेक करते हुये उसके आगे जो रहे भतीजे मनीष की मोटर सायकिल में टक्कर मार दिया और सिहोरा की ओर भाग गया। भतीजे मनीष को सिर, हाथ पैर में चोटे आ गयी थी। जिसे तत्काल शासकीय अस्पताल सिहोरा ले गये। जहॉ से डाक्टरों ने मनीष कोरी को जबलपुर रिफर कर दिया, मनीष को जबलपुर ले जाते समय रास्ते में मनीष कोरी उम्र 30 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये प्रकरण दर्ज कर आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

हर हाल में भारतीय छात्रों को कीव छोड़ने की सलाह, भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की

Tue Mar 1 , 2022
नई दिल्ली । यूक्रेन (Ukraine) में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने एडवाइजरी (Advisory) जारी कर मंगलवार को वहां फंसे हुए छात्रों (Indian Students) को किसी भी तरह (Any how) से तुरंत कीव छोड़ने (Leave Kiv) के लिए कहा, क्योंकि लड़ाई यूक्रेन की राजधानी कीव में पहुंच गई है। भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी में कहा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved