इंदौर। रात को एक कार चालक ने दो वाहनों को टक्कर मार दी। उसने पहले एक्टिवा सवार दो युवकों को टक्कर मारी, बाद में रिवर्स लेने में कार वाले को ठोंक दिया। इस घटना में एक्टिवा सवार एक युवक का पैर ही अलग हो गया। देर रात को महालक्ष्मी रोड से एक कार चालक कार तेजी से भगाते हुए लाया और खजरानी की 24/7 बेकरी के सामने से जा रहे एक्टिवा सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एक्टिवा सवार का पैर ही अलग हो गया। उसका पैर कार के अंदर दब गया था। उसका साथी भी घायल हुआ। इसके बाद कार वाला कार को रिवर्स लेने लगा तो पीछे आ रही स्कार्पियो को टक्कर मार दी। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि भीड़ ने कार वाले की जमकर पिटाई की। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि कार वाला नशे में धुत था। बाद में मौके पर पुलिस भी पहुंची थी।
कार वाले ने रिक्शा को मारी टक्कर
उधर, नायता मुंडला बायपास पर एक कार वाले ने रिक्शा वाले को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चकनाचूर हो गया। रिक्शा चालक सुरेश को घटना में चोटें आईं। पुलिस ने कार वाले पर केस दर्ज कर लिया है। बायपास रोड रालामंडल के पास भी एक डंपर वाले ने सचिन जाट की कार को टक्कर मार दी। डीमार्ट के सामने एक बोलेरो वाले ने सागर की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सागर को चोटें आईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved