• img-fluid

    ग्राम बिरियाखेड़ी में तीन बाइकों को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराई कार

  • November 10, 2022

    नागदा। स्टेट हाइवे पर बुधवार शाम सड़क हादसा हो गया। एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीन बाइकों को टक्कर मार दी और फिर खुद पेड़ से जा टकराया। हादसे में एक की मौत हो गई। घायलों को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उज्जैन रैफर किया हैं।



    जानकारी के अनुसार तीन बाइक पर धापूबाई पति जगदीश (55), शांतिलाल पिता बगदीराम (55), नवीन पिता शांतिलाल (36), बगदीबाई पति शांतिलाल (54), घनश्याम पिता लक्ष्मीनारायण (45), अनिता पति घनश्याम (42), मुकेश पिता मांगीलाल (38), खुशी पिता घनश्याम (5) सभी निवासी ढलोद राजस्थान, राजस्थान के रिंगनोद से नागदा मौसर कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। तभा सामने से आ रही अल्टो कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर तीनों बाइक को टक्कर मार दी। घायलों को डायल 100 सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से सभी को उज्जैन रैफर कर दिया गया। हादसे में धापूबाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले में बिरलाग्राम पुलिस ने केस दर्ज किया हैं।

    Share:

    गल्ला मंडी मेंं धान की कम कीमत को लेकर बढ़ा विवाद

    Thu Nov 10 , 2022
    किसान द्वारा व्यापारी के साथ मारपीट का आरोप अशोकनगर। बुधवार को नवीन गल्ला मंडी में धान की डाक बोली के दौरान किसानों और व्यापारियों में विवाद हो गया। कुछ किसानों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट कर दी, बाद में मंडी सचिव के साथ व्यापारी सिटी कोतवाली पहुंचे और इसकी शिकायत की। विवाद के कारण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved