उज्जैन। नगर निगम द्वारा बनाई गई रत्नाखेड़ी की कपिला गौशाला अब आने वाले दिनों में प्रदेश की बड़ी गौशाला बन जाएगी। इसकी क्षमता का संवर्धन कार्य आज से मुख्यमंत्री शुरू करेंगे और संत अच्युतानंद महाराज के सानिध्य में इस काम को पूरा किया जाएगा।
वर्तमान में रत्नाखेड़ी की कपिला गौशाला में बड़ी मुश्किल से 700 गाय आती हैं और संचालन भी ठीक ढंग से नहीं हो पाता। इसी को देखते हुए नगर निगम ने गौशाला के रखरखाव एवं संवर्धन का कार्य संत अच्युतानंद महाराज को सौंप दिया है। उनके सान्निध्य में अब गौशाला का विकास होगा। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस कार्य का शुभारंभ करेंगे। यहाँ पर मुख्यमंत्री एक पौधा माँ के नाम योजना में पौधारोपण करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी पिछले तीन दिनों से चल रही है। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया पौधारोपण के साथ-साथ इस गौशाला की क्षमता बढ़ाई जा रही है। शुरुआत में क्षमता 2000 की जाएगी और इसके बाद यहाँ पर 5000 गाय ठीक ढंग से रह सके इसके लिए 11 हेक्टेयर जमीन जो अभी गौशाला के पास है उसके अलावा और जमीन चरनोई के लिए भी बढ़ाई गई है। आने वाले दिनों में इस गौशाला का और विकास तथा संवर्धन होगा और प्रदेश की बड़ी गौशाला बनेगी। यहाँ पर आज डेढ़ हजार पौधों का रोपण किया जाएगा और आने वाले दिनों में और पौधारोपण होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved