झांसी: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के प्रचार के लिए अमित शाह उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे हैं. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘बुंदेलखंड में बन रहे तोप के गोले पाकिस्तान का सफाया कर देंगे’.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, योगी जी मुख्यमंत्री बने और उत्तर प्रदेश के विकास की शुरुआत हुई. एक जमाना था जब उत्तर प्रदेश में देसी कट्टे बनते थे, लेकिन मोदी जी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया, अब यहां तोप के गोले बनते हैं. पाकिस्तान ने अगर कोई भी गलती की तो ये बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान पर गिरेगा और उसका सफाया कर देगा.
अमित शाह ने कहा, इस भूमि ने मुगलों के सामने भी लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों के सामने भी लड़ाई लड़ी. अब हमारे देश में मौजूद देशी अंग्रेजों के खिलाफ भी बुंदेलखंड को लड़ाई लड़नी है. चुनाव के 4 चरण समाप्त हो चुके हैं. 4 चरण में मोदी जी 270 सीटें लेकर ट्रिपल सेंचुरी की ओर आगे बढ़ गए हैं और राहुल बाबा के इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है. अब ये निश्चित हो गया है कि मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
इस चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले घोटाले करने वाला इंडी अलायंस है और दूसरी ओर मोदी जी हैं, जो 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद पर हैं, लेकिन उन पर 25 पैसे का भी आरोप कोई नहीं लगा सकता. एक ओर चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव हैं. वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में पैदा हुए हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी हैं. एक ओर रामभक्तों पर गोली चलाने वाली समाजवादी पार्टी है. वहीं दूसरी ओर राम मंदिर बनाने वाले नरेंद्र मोदी जी हैं.
कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि पाकिस्तान को सम्मान दो, उनके पास एटम बम है, उनसे PoK मत मांगों. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि ये नरेंद्र मोदी जी की सरकार है, हम एटम बम से नहीं डरते हैं, PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे. कांग्रेस पार्टी देश को तोड़ना चाहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved