इंदौर। कल प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने मध्य क्षेत्र के कई व्यस्त बाजारों में दोपहर में मुहिम चलाई, जिसके चलते कई जगह हडक़म्प मच गया और दुकानदार दुकानों के बाहर फैलाया सामान समेटने में जुटे रहे। संजय सेतु से शुरू हुई मुहिम में रानीपुरा, सियागंज, पटेल ब्रिज, कोठारी मार्केट, सैफी होटल, खातीपुरा और आसपास के कई क्षेत्रों में सडक़ों तक फैलाया गया दुकानों का सामान जब्त कर लिया गया। कई जगह सामान जब्ती को लेकर विवाद भी हुए।
दो दिन पहले भी नगर निगम की टीमों ने प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई की थी। इस दौरान खजूरी बाजार से लेकर जवाहर मार्ग पर व्यापारियों से विवाद हुए थे। मामला थाने तक पहुंच गया था। कल दोपहर में डिप्टी कलेक्टर सीमा मौर्य और रिमूवल के अधिकारी विनीत तिवारी और अन्य अधिकारियों ने संजय सेतु से जवाहर मार्ग तक मुहिम चलाई। इस दौरान वहां सडक़ घेरकर दुकानें लगाने वालों का सामान जब्त कर लिया गया। कई जगह कार्रवाई के दौरान सडक़ पर लगने वाली दुकानों का सामान बटोरकर लोग भागते रहे। इसके बाद कार्रवाई जवाहर मार्ग से पटेल ब्रिज तक हुई। सडक़ के दोनों छोर पर पक्की दुकानों का सामान बाहर तक फैला हुआ था और कई लोगों ने मुहिम के चलते सामान हटाना शुरू कर दिया था। यातायात पुलिस और निगम टीम की मदद से सारा सामान जब्त कर डंपरों में भरा गया। अधिकारियों के मुताबिक वाशिंग मशीन से लेकर पानी की मोटरें, फोल्डिंग टेबलें, अलमारी, कुर्सी, टेबल, सोफा और लोहे की कई अन्य सामग्री बिक्री के लिए फुटपाथों पर रखी गई थीं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। कई जगह सामान जब्ती को लेकर नोक-झोंक भी हुई। दो डंपर माल जब्त कर निगम के मालखाने में रखवा दिया गया है। कई जगह कार्रवाई से पहले ही व्यापारी अपनी टीम के साथ सामान हटा रहे थे।
इधर मेट्रो में बाधक मेघदूत की 40 गुमटियां और कब्जे हटाए
कल नगर निगम के रिमूवल अमले ने मेघदूत चौपाटी क्षेत्र में कार्रवाई का अभियान चलाया। वहां मेट्रो के कार्य कई जगह चौपाटी की गुमटियों के कारण प्रभावित हो रहे थे और काम रुका हुआ था। रिमूवल अमले ने मुनादी कर दुकानदारों को चेतावनी दी। कई लोग नहीं माने तो निगम ने कार्रवाई कर गुमटियां हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे के मुताबिक 40 से ज्यादा गुमटियां हटाई गईं और कई जब्त कर ली गईं। पूर्व में भी मेघदूत चौपाटी की सडक़ तक लगी गुमटियों और कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई थी। क्षेत्र के रहवासी भी चौपाटी हटाने को लेकर पूर्व में मोर्चा संभाल चुके थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved