• img-fluid

    इंदौर के होस्टलों की जांच का अभियान गांवों तक पहुंचा, किचन में बंधी थी गाय, भवन भी जीर्णशीर्ण

  • January 30, 2022

    इंदौर। कलेक्टर (Collector) द्वारा इंदौर में छात्रावासों की जांच का जो अभियान शुरू किया, वह गांवों तक पहुंच गया है। जिला प्रशासन (district administration) की टीम द्वारा की जा रही ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रावास की जांच पड़ताल के दौरान सांवेर क्षेत्र (sun area) के गांव चंद्रावतीगंज के कस्तूरबा सेवा सदन छात्रावास (Hostel) में भारी अव्यवस्थाएं तो थीं ही, लेकिन जहां खाना बनाया जाता है, वहां किचन में गाय बंधी मिली और चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी। अधिकारियों ने स्टाफ (officers staff) को कड़ी फटकार लगाते हुए वहां से गाय को भगाया गया। यहां बच्चों के लिए भोजन की भी व्यवस्था तो दूर रसोइया तक नहीं था। भवन की हालत भी काफी जीर्ण शीर्ण हो गई है।


    कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) द्वारा इंदौर में जहां स्वयं जाकर छात्राों की व्यवस्थाओं को देखा और गड़बडिय़ां (errors) पाए जाने पर अधिकारियों को दंडित भी किया, वहीं महू, सांवेर, देपालपुर एवं हातोद के एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के छात्रावासों की जांच पड़ताल करें। जांच में जहां भी गड़बड़ी मिले रिपोर्ट में उसका उल्लेख करें। इसी को लेकर सभी एसडीएम (SDM), तहसीलदार (Tehsildar) सहित अन्य अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के छात्रावासों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। जांच में कई छात्रावासों में जहां व्यवस्थाओं की कमियां मिल रही हैं, वहीं कई छात्रावासों में सुविधाओं का अभाव है, लेकिन प्रशासन के पास सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कोई बजट नहीं हैं।

    बालिका छात्रावास में सिर्फ बाउंड्रीवाल नहीं… बाकी सुविधाएं बेहतर
    टीम द्वारा सांवेर क्षेत्र के ही ग्राम अजनोद में कस्तूरबा सेवा सदन छात्रावास की जांच की गई। डेढ़ सौ छात्राओं की क्षमता वाले इस छात्रावास में बिजली,पंखा,पानी, कंप्यूटर, पुस्तकालय,रसोइया सहित अन्य सुविधाएं तो बेहतर हैं, लेकिन बाउंड्रीवाल (boundary wall) का अभाव है। छात्रावास अधीक्षक (hostel superintendent) से जब बाउंड्रीवाल के बारे में पूछा गया तो पता चला कि ठेकेदार आधी-अधूरी बाउंड्रीवॉल बनाकर बीच में ही काम छोडक़र भाग गया। तहसीलदार द्वारा जांच रिपोर्ट में बाउंड्रीवाल (boundary wall) बनाने की जरूरत बताते हुए रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी है। टीम द्वारा ग्राम चित्तौड़ा स्थित बालक अजा सीनियर छात्रावास की जांच की गई। यहां बिजली, पानी, पंखा, साफ-सफाई व रसोइया सहित अन्य सुविधाएं तो अच्छी मिलीं, लेकिन कंप्यूटर का अभाव पाया गया। अधिकारियों द्वारा अपनी टीप में कंप्यूटर की आवश्यकता का लिखा गया है।

    Share:

    Kajol Devgan हुईं कोरोना संक्रमित, बेटी न्यासा देवगन की फोटो शेयर कर कही ये बड़ी बात

    Sun Jan 30 , 2022
    डेस्क। कोविड-19 से सभी परेशान हैं। आए दिन लोगों के संक्रमित होने की खबरें सामने हा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसके प्रकोप से बच नहीं पाए हैं। करीना कपूर खान से लेकर स्वरा भास्कर तक कई सेलेब्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। वहीं अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री काजोल भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved