इंदौर (Indore)। नगर निगम द्वारा खतरनाक मकानों को ढहने की कार्रवाई दो दिन पहले से शुरू की गई है और यह अभियान अभी झांकी मार्गों पर चलेगा। वहां 20 से 25 मकान और खतरनाक हैं, जिन्हें तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। शहरभर में अन्य स्थानों पर भी हवा में झूल रहे खतरे को हटने का अभियान लगातार जारी रहेगा। दो दिन पहले नगर निगम ने नृसिंह बाजार चौराहे से अतिखतरनाक मकान को ढहाया था और इसके बाद से झांकी मार्गों के अन्य खतरनाक मकानों की सूची भी तैयार कर ली गई है, जिसके आधार पर पुलिस बल साथ लेकर रोज कार्रवाई की जाएगी।
निगम अधिकारियों के मुताबिक 20 से 25 साल पुराने झांकी मार्गों पर खतरनाक मकान हैं, जिन्हें तोड़े जाने के लिए संबंधितों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इनमें कई जगह किरायेदार और मकान मालिक का विवाद भी है। लगातार निगम द्वारा पांच से सात दिन तक यह अभियान चलाया जाएगा और सुबह-सुबह मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी, ताकि दिन में यातायात की बाधा के कारण काम नहीं रुके। दूसरी ओर शहरभर में अन्य खतरनाक मकानों को भी ढहाने की कार्रवाई जारी रहेगी, क्योंकि कई जगह चौराहों और मुख्य मार्गों पर खतरनाक मकानों के कारण कभी भी कोई गंभीर हादसा होने की संभावना बनी रहती है।
झांकी मार्ग में जगमग रोशनी… ट्रांसफार्मर, केबल और कटआउट की मरम्मत में जुटे बिजली कर्मचारी
गणेश चतुर्थी के बाद अनंत चतुर्दशी की तैयारी के लिए बिजली कंपनी द्वारा अभी से तैयारी की जा रही है। खासकर 7 किलोमीटर झांकी मार्ग और मध्य क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर बिजली के खंभे और लाइन दुरुस्त की जा रही है। मध्य क्षेत्र के तकरीबन 100 से ज्यादा ट्रांसफार्मरों में खुले तारों को दूर करने के लिए नए बॉक्स कटआउट आदि लगाना शुरू हो गए हैं, वहीं ट्रांसफार्मर मैं अर्थिंग के लिए लोहे की राड के माध्यम से लोड सेडिग भी किया जा रहा है। बिजली के इंजीनियर लाइन (तारों) एवं कमजोर केबल को बदल रहे हैं। इस काम के लिए 12 सितंबर तक का समय तय किया गया है। बिजली झोन व एचटी मेंटेनेंस की टीम को इस काम में लगाया है। एक दिन में तकरीबन 5 से 6 ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस चेक किया जा रहा है इतनी ही संख्या में बिजली के तार केबल और बॉक्स भी चेक किया जा रहे हैं झोन इंजीनियरों कार्यपालिका मंत्री स्तर व्यवस्था को क्रॉस चेक किया जा रहा है ताकि समय में काम पूरा हो सके.
5 लाख यूनिट अतिरिक्त बिजली
अनंत चतुर्दशी पर सामान्य दिनों की अपेक्षा झिलमिल झांकियां के कारवा निकलने के दौरान 5 लाख यूनिट अतिरिक्त बिजली की खपत होती है। इसमें झांकी मार्ग पर हैलोजन से रोशनी के साथ ही प्रमुख बाजारो मैं नगर निगम के द्वारा अतिरिक्त हैलोजन लगाए जाते हैं। बिजली कंपनी बजाज खाना चौक पर एक अतिरिक्त कंट्रोल रूम अस्थायी तौर पर बनती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved