उज्जैन। माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इसी के साथ स्कूल वाहनों के फिटनेस की जाँच का अभियान फिर से शुरु होगा। किरायेदारों की जानकारी नहीं देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। कल समीक्षा बैठक में कलेक्टर और एसपी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। कलेक्टर आशीष सिंह एवं एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की बीते दिन बैठक रख समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चिन्हित अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को स्कूलों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस एवं ड्रायवरों की फिटनेस की जाँच करने हेतु अभियान चलाने को कहा है। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये हैं कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों का संयुक्त दल स्कूलों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस एवं वाहन चालकों की फिटनेस की जांच के लिये निरन्तर अभियान चलाये। कलेक्टर ने कहा है कि सभी स्कूलों को यह हिदायत दी जाये कि वे अपने यहां चलने वाली बसों एवं छोटे चारपहिया वाहनों की जानकारी अनिवार्य रूप से आरटीओ में जमा करवायें।
जानकारी नहीं देने वाले स्कूल संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। विगत दिनों मकान, दुकान किराये से देने के सम्बन्ध में धारा-144 के तहत जारी आदेश के तहत मकान एवं दुकान मालिकों द्वारा किरायेदारों की सूचना एवं गेस्ट हाऊस, धर्मशाला, मुसाफिरखाना में दो सप्ताह से अधिक ठहरने वाले व्यक्तियों की सूचना अनिवार्य रूप से थाने में देने के आदेश जारी किये गये थे। उक्त आदेश के पालन में कलेक्टर ने मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि आबकारी विभाग द्वारा विगत माह में 181 मामलों में कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज किये गये हैं। इसी तरह खाद्य एवं औषधी विभाग द्वारा 44 सेम्पल लिये गये व इस माह में मावा, मसाले आदि की जांच निरन्तर की जा रही है। खनिज विभाग द्वारा विगत दिनों बडऩगर तहसील में गंभीर नदी से रेत खनन करती हुई दो बड़ी नावों को पकड़ा गया है। इसी तरह खाद्य विभाग द्वारा अनाज की हेराफेरी के मामले में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बैठक में एडीएम संतोष टैगोर, एएसपी आकाश भूरिया, एसडीएम वीरेन्द्रसिंह दांगी, नगर निगम उपायुक्त मनोज पाठक एवं आबकारी, क्षेत्रीय परिवहन, खाद्य एवं औषधी प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved